रौनियार वैश्य महासभा का परिवार मिलन समारोह संपन्न, जिला संयोजक बने शत्रुघ्न्न गुप्ता
- अंतिम हिंदू सम्राट हेमू के विजयोत्सव दिवस की याद में आयोजित हुआ था कार्यक्रम
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर के एक निजी सभागार में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा, डुमराँव का परिवार मिलन समारोह संपन्न हुआ। यह आयोजन प्रत्येक साल अंतिम हिन्दू सम्राट व रौनियार कुलभूषण महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य उर्फ हेमु साह के विजयोत्सव के उपलक्ष में आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के संयोजक राजू गुप्ता ने किया। बतौर मुख्य अतिथि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरवन गुप्ता, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राकेश
गुप्ता के अलावे दिनारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सरोज गुप्ता, केसठ के पूर्व प्रखंड प्रमुख रमेश गुप्ता, भागलपुर से आये सुरेश गुप्ता, बिहिया के अरविंद गुप्ता आदि अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार ने व संचालन सचिव के के गुप्ता ने किया। अतिथियों का स्वागत संयोजक मोहन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर तथा अंतिम हिंदू सम्राट रौनियार कुलभूषण महाराजा हेमचंद विक्रमादित्य के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि
अर्पित कर किया गया। नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में अतिथियों को अंग वस्त्र, बुके और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्रवण गुप्ता ने कहा कि यह शाहाबाद में पहला कार्यक्रम देखने को मिल रहा है जिसमें बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग हजारों की संख्या में समाज को एकजुट बनाने में अहम योगदान दे रहे हैं।
सभी परिवार को इतनी संख्या में एक बार देखकर अध्यक्ष बहुत खुश दिखाई दिए और बोले की कभी भी आप लोग ऐसा कार्यक्रम में बुलाएंगे तो मैं हर पल जाऊंगा। राष्ट्रीय संयोजक राजू गुप्ता ने कहा कि यह रौनियार परिवार की ऐसी एकजुटता पूरे देश में होना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने
किया। कार्यक्रम में संस्था कार्यकारणी सदस्य सुरेश गुप्ता, अजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनोज कुमार, रमेश गुप्ता, रोशन गुप्ता, सुरेश कुमार, राजा गुप्ता, उमेश गुप्ता, विनय कुमार, राकेश कुमार, गुड्डू, ओमप्रकाश, मुन्ना, रविंदर कुमार उर्फ पप्पू समेत कई अन्य शामिल थे। अंत में प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने रवि राज को बक्सर जिला का अध्यक्ष और शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ मोहन गुप्ता को जिला का संजोजक घोषित किया।