डुमरी रोड में फेंके गए कूड़े में आग लगाए जाने से वातावरण हो रहा दूषित
पूर्व में डुमरांव के आसपास नदी, तलाबों और रोड के किनारे फेंके गए कूड़े अब लोगों के लिये परेशानी खड़ा कर रहे हैं। उक्त कूड़े का निस्तारण नहीं किये जाने के कारण और उसमें आग लगा दिये जाने से पर्यावरण खतरे में पड़ गया है। इतना ही नहीं उससे निकल रहे धुआं से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी तो हो ही रही है वाहनों के आने-जाने में कुछ दिखाई नहीं पड़ता जिससे दुर्घटना होने की संभावना बराबर बनी रहती है।

केटी न्यूज/डुमरांव
पूर्व में डुमरांव के आसपास नदी, तलाबों और रोड के किनारे फेंके गए कूड़े अब लोगों के लिये परेशानी खड़ा कर रहे हैं। उक्त कूड़े का निस्तारण नहीं किये जाने के कारण और उसमें आग लगा दिये जाने से पर्यावरण खतरे में पड़ गया है। इतना ही नहीं उससे निकल रहे धुआं से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी तो हो ही रही है वाहनों के आने-जाने में कुछ दिखाई नहीं पड़ता जिससे दुर्घटना होने की संभावना बराबर बनी रहती है।
मालूम हो कि नप के द्वारा डुमरी रोड के किनारे कूड़ा फेंक दिया गया है। कूड़ा फेंके जाने का लोगों ने जब विरोध करना शुरू किया तो उक्त कूड़े को नप ने हटाए जाने के बजाय उसमें आग लगा दिया गया है। आग लगा दिये जाने से वहां का वातावरण दूषित हो गया है, जिससे आने-जाने वाले लोगों में बीमारी फैलने का डर सताने लगा है। इस तरह का कार्य केवल इसी रोड में ही नहीं अन्यंत्र कई नदी के किनारे, नालों, आहर और तलाबों के किनारे फेंके गए कूड़े में किया जा रहा है। इसका विरोध सर्वत्र होने लगा है।
नया भोजपुर के समाजसेवी मो. अशफाक का कहना है कि पीस कमिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि जो कूड़ा फेंका गया है, उसका उठाव कर अन्यंत्र फेंका जाएगा। इतना ही नहीं यह भी बात हुई थी कि कूड़े के उपर मिट्टी बालू डालकर ढक दिया जाएगा। जो भी फैसला लिया गया, उस पर कोई कार्य नहीं किया गया और नहीं तो कूड़े में आग लगाकर पर्यावरण को दूषित किया जा रहा है। नया भोजपुर के लोगों में आक्रोश बढता जा रहा है।