चौसा प्रखंड में पीएम किसान योजना के लाभ के लिए ई-केवाईसी और रजिस्ट्रेशन अभियान तेज, किसानों से समय पर प्रक्रिया पूरी करने की अपील

चौसा प्रखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के अंतर्गत रैयत किसानों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य तेज़ी से चलाया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा यह कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।

चौसा प्रखंड में पीएम किसान योजना के लाभ के लिए ई-केवाईसी और रजिस्ट्रेशन अभियान तेज, किसानों से समय पर प्रक्रिया पूरी करने की अपील

केटी न्यूज/चौसा

चौसा प्रखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के अंतर्गत रैयत किसानों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य तेज़ी से चलाया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा यह कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।

इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशि रंजन प्रसाद यादव ने बताया कि सभी पंचायतों में विशेष अभियान चलाकर किसानों का ई-केवाईसी और रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल छह हजार की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है।

उन्होंने बताया कि कई किसान अभी तक इस योजना के लिए जरूरी ई-केवाईसी और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं, जिसके कारण उन्हें लाभ मिलने में विलंब हो रहा है। ऐसे में किसानों से अपील की गई है कि वे समय रहते अपने नजदीकी राजस्व कर्मचारी, जैसे हलका कर्मचारी या राजस्व कर्मचारी से संपर्क कर अपना फार्मर रजिस्ट्रेशन अविलंब कराएं।

कृषि पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पंजीकरण के लिए किसानों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और जमीन से संबंधित दस्तावेज साथ लाने होंगे। यह अभियान कृषि विभाग और राजस्व विभाग के समन्वय से चलाया जा रहा है और अधिकारियों की निगरानी में यह कार्य नियमित रूप से संपन्न हो रहा है।

कृषि विभाग का उद्देश्य है कि इस बार कोई भी पात्र किसान इस योजना से वंचित न रहे। इसके लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता भी फैलाई जा रही है, ताकि सभी किसान समय पर जरूरी प्रक्रिया पूरी कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।