केसठ में अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में भोजन व कुव्यवस्था को लेकर भड़के छात्रों ने किया हंगामा

प्रखंड क्षेत्र के रामपुर स्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में बुधवार की सुबह अव्यवस्था के खिलाफ छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। छात्रों ने भोजन में गड़बड़ी और समुचित व्यवस्था नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए विद्यालय परिसर में जमकर हो-हंगामा किया।

केसठ में अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में भोजन व कुव्यवस्था को लेकर भड़के छात्रों  ने किया हंगामा

केटी न्यूज/केसठ। 

प्रखंड क्षेत्र के रामपुर स्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में बुधवार की सुबह अव्यवस्था के खिलाफ छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। छात्रों ने भोजन में गड़बड़ी और समुचित व्यवस्था नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए विद्यालय परिसर में जमकर हो-हंगामा किया। नाश्ता समय पर नहीं मिलने से नाराज़ छात्र विद्यालय के मुख्य गेट पर जमा हो गए और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आरा अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय से 230 छात्रों को रामपुर छात्रावास में स्थानांतरित किया गया था। बड़ी संख्या में नए छात्रों के आने के बाद से व्यवस्थाएं और कमजोर पड़ गईं। बुधवार की सुबह समय से नाश्ता नहीं मिलने पर छात्र उग्र हो गए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना सामान लेकर गेट के बाहर जाने की तैयारी करने लगे स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कल्याण पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। छात्रों ने भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं को तत्काल सुधारने की मांग रखी, जिस पर पदाधिकारी ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ ने कहा कि रामपुर आवासीय विद्यालय में छात्रों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना मिली थी। प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि भोजन और अन्य सुविधाओं को तत्काल दुरुस्त किया जाए ताकि ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो। विद्यालय के प्राचार्य से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कॉल रिसीव न होने के कारण उनसे प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं और छात्रों के हित में व्यवस्थाओं के सुधार की मांग तेज हो गई है।