इंटरपरीक्षार्थी को अगवा कर बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर, पुलिस ने बचाई जान
- पूर्व में क्रिकेट मैच के दौरान हुआ था विवाद, जांच में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में पुराने विवाद में शनिवार की शाम इंटरमीडिएट के एक परीक्षार्थी को स्टेशन के पास से अगवा कर बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने कुरैशी मोहल्ले में छापेमारी कर उक्त युवक को आरोपितों के चंगुल से छुड़ा इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पतताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के
बाद उसके गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। जख्मी की पहचान नया भोजपुर पूरब मोहल्ला के पूर्णमासी यादव के पुत्र युवराज के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले नया भोजपुर गांव में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में युवराज तथा कुछ अन्य लड़कों ने मिलकर आरोपित पक्ष के एक युवक की पिटाई कर दी थी।
युवराज उस घटना का मुख्य आरोपी है। इधर वह इंटरमीडिएट की परीक्षा देने बक्सर जा रहा था। शनिवार को परीक्षा देकर आने के दौरान नया भोजपुर कुरैशी मोहल्ला के युवकों ने उसे अगवा कर अपने मोहल्ले में ले गए तथा बंधक बना उसकी पिटाई करने लगे। परिजनों को किसी तरह इसकी भनक लगी तो वे स्थानीय पुलिस को सूचना दिए। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई तथा मौके पर पहुंच उसे उनलोगों के चंगुल से छुड़ाया।
इस घटना के बाद गांव में गुटीय तनाव व्याप्त है। वही इस मामले में अभी तक पीड़ित पक्ष ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। नया भोजपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तक परिजनों ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया है।