हत्या मामले में शातिर तीन सगी बहनों सहित चार गिरफ्तार, 24 घंटे में हुआ भंडाफोड़
नरौरा ग्राम निवासी अनिल कुमार गोस्वामी (19) की हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग में हुई इस हत्या को तीन सगी बहनों और एक प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

मोहनियां के डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि नरौरा ग्राम निवासी विजय बहादुर गोस्वामी ने 29 मई को थाना में आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने अपने पुत्र अनिल कुमार गोस्वामी के 28 मई से गायब होने की सूचना दी थी। आवेदक ने नरौरा ग्राम निवासी संजय साह की पुत्री और परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया था। इस संबंध में मोहनियां थाना में तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर एक टीम का गठन किया गया। टीम में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी, पुअनि चंदन कुमार, राजू कुमार, प्रभात कुमार, पुअनि पूनम कुमारी और आरती कुमारी शामिल थे।
टीम ने कार्रवाई करते हुए अनिल कुमार के दोस्तों से पूछताछ शुरू की। तकनीकी अनुसंधान, साक्ष्य संकलन और पूछताछ के दौरान पता चला कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है। मृतक की पूर्व प्रेमिका ज्योति कुमारी, उसकी बहन खुशबू कुमारी और नेहा कुमारी, नेहा के प्रेमी श्याम नारायण सिंह और उसके दोस्त गोपाल सिंह की संलिप्तता इस हत्या में पाई गई।
पुलिस ने नरौरा निवासी संजय साह की पुत्रियों ज्योति कुमारी (19), नेहा कुमारी (16) और राधेश्याम सिंह के पुत्र श्याम नारायण सिंह को गिरफ्तार कर थाना लाया। कड़ाई से पूछताछ करने पर इन लोगों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अनिल कुमार गोस्वामी की हत्या की थी। हत्या के बाद श्याम नारायण सिंह और गोपाल सिंह ने शव को बाइक से नरौरा गांव से करीब दो किलोमीटर दूर नहर के किनारे ले जाकर मिट्टी से ढक दिया था।
अभियुक्तों की निशानदेही पर अनिल कुमार गोस्वामी का शव नहर किनारे से बरामद कर लिया गया। मृतक का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को श्याम नारायण सिंह के घर से बरामद किया गया। इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी अभियुक्तों को शुक्रवार को भभुआ जेल भेज दिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और 24 घंटे के भीतर कांड का उद्भेदन करने वाली टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस की तत्परता और तत्परता की सराहना की जा रही है। इस मामले से जुड़ी जांच अभी भी जारी है और अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।