डुमरांव में फल विक्रेता के चंगुल से जान बचाकर भागा किशोर

डुमरांव में फल विक्रेता के चंगुल से जान बचाकर भागा किशोर

- चार घंटे तक कमरे में बंद था किशोर, कई बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस 

- मोबाईल का कॉल डिटेल्स खोलेगा घटना का राज, शहर में चर्चाओं का बाजार गरम

केटी न्यूज/डुमरांव

रविवार को अपने ननिहाल डुमरांव आए सिकरौल थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किशोर को एक फल विक्रेता द्वारा चार घंटे तक अपने कमरे में बंधक बनाए कर रखे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मंगलवार को किशोर के परिजन उसे लेकर पूछताछ करने डुमरांव पहुंचे। इस दौरान वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फल विक्रेता को हिरासत में लेने के साथ ही

किशोर से भी पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त 16 वर्षीय किशोर का ननिहाल डुमरांव के छठिया पोखरा पर है। रविवार को वह अपने मामा के घर आया था। इसी दौरान दिन के करीब 11 बजे वह हरिजी के हाता के पास घुम रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे ठेला पर फल बेचने वाले मो. समीर उसे बहला फुसलाकर अपने कमरे में ले गया तथा उसे बंधक बना लिया।

बकौल किशोर उसे कमरे में बंद करने के बाद समीर तलवार दिखा उसे धमका रहा था तथा किसी को फोन पर यह बता रहा था कि लड़का कब्जा में आ गया है। करीब दो बजे फल विक्रेता थोड़ा लापरवाह हुआ तो किशोर बड़ी चालाकी से कमरे से बाहर निकल उसके दरवाजे को बाहर से बंद कर भाग निकला। यहां से निकल वह कोरानसराय स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचा।

जहां से अपने घर गया तथा मंगलवार को परिजनों को लेकर आया था। हालांकि उसकी मंशा क्या थी यह किशोर को पता नहीं चल सका। फल विक्रेता के चरित्र को स्थानीय लोग संदिग्ध बता रहे है। ऐसे में इस घटना को ले कई तरह की चर्चाएं हवा में तैर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहराई से इसकी जांच कर रही है। 

कहती है थानाध्यक्ष

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। फल विक्रेता को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है। किशोर से भी घटना के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है। अभी तक इस मामले में पीड़ित पक्ष ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। वैसे कई बिंदुओं पर सूक्ष्मता से पड़ताल तथा फल बिक्रेता के कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है। - अनिशा राणा, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष, डुमरांव