कोचस की महिला की लाश राजपुर के खेत में मिलने से हड़कंप, आधार कार्ड से हुई पहचान

राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के बधार में मंगलवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। खेत में पड़े पुआल के ढेर के नीचे छिपाई गई इस लाश की पहचान शुरू में नहीं हो रही थी, लेकिन बाद में शव के आस-पास गिरे उसके आधार कार्ड के जरिए शिनाख्त हो गई। मृतका की पहचान रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के धनैती गांव की 55 वर्षीय जानकी देवी, पति विक्रमा सिंह के रूप में की गई है।

कोचस की महिला की लाश राजपुर के खेत में मिलने से हड़कंप, आधार कार्ड से हुई पहचान

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के बधार में मंगलवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। खेत में पड़े पुआल के ढेर के नीचे छिपाई गई इस लाश की पहचान शुरू में नहीं हो रही थी, लेकिन बाद में शव के आस-पास गिरे उसके आधार कार्ड के जरिए शिनाख्त हो गई। मृतका की पहचान रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के धनैती गांव की 55 वर्षीय जानकी देवी, पति विक्रमा सिंह के रूप में की गई है।

जानकी देवी के पुत्र अजीत सिंह ने बताया कि उनकी मां सोमवार दोपहर करीब तीन बजे कोचस स्थित अपने मायके में बीमार नानी का हाल जानने निकली थीं। परिजनों ने सोचा कि वह रात में वहीं रुक गई होंगी, लेकिन मंगलवार की सुबह जब उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि उनकी मां की लाश कोचस से लगभग 10 किलोमीटर दूर बक्सर जिले के राजपुर क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मिली है, तो उनके होश उड़ गए। परिवार तत्काल वहां पहुंचा और आधार कार्ड देखकर पहचान की पुष्टि की।

घटना की सूचना मिलते ही बक्सर सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर हर एंगल से जांच के निर्देश दिए। वैज्ञानिक सबूत जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों को मृतका की तस्वीर भेजकर उसके अंतिम समय की गतिविधियों का सुराग जुटाना शुरू कर दिया है।

स्थानीय किसान, जिसने सबसे पहले शव देखा, सुबह खेत पहुंचा तो धान की फसल रौंदी हुई थी। पास ही पुआल का एक संदिग्ध ढेर दिखाई दिया। शक होने पर जब उसने ढेर हटाया तो नीचे महिला का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राजपुर थानाध्यक्ष निवास कुमार ने जांच शुरू की।

घटनास्थल की परिस्थितियों को देखकर ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है और सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को यहां लाकर छिपाया गया है। पुलिस इस एंगल को प्राथमिकता से जांच में शामिल कर रही है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल, राजपुर-कोचस इलाके में यह मामला चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है।वहीं, घटना के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही है। फिलहाल स्वजनों ने किसी तरह की आशंका नहीं जताई है। वैसे महिला की मौत हो सुनियोजित हत्या से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। वैसे पुलिस घटना के संबंध में बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा तथा यदि महिला की हत्या की गई होगी तो हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस स्वजनों के आवेदन का इंतजार भी कर रही है।