डीएम ने चौसा युद्ध स्थल के सौदर्यीकरण कार्य की गुणवत्ता परखी, दिए निर्देश
- पर्यटना विभाग करा रहा है युद्ध स्थल का सौदर्यीकरण
केटी न्यूज/बक्सर
बुधवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने चौसा युद्ध स्थल का पर्यटन विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य को ससमय गुणवत्तापूर्ण पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए और कहा कि काम मंे मानकों की अनदेखी तथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावे डीएम ने चौसा मोहनिया पथ के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया।
जबकि निकृष पंप योजना कार्य के निरीक्षण के दौरान डीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए कार्य को यथा शीघ्र पूर्ण करने एवं विभागीय नियमानुसार कार्य करने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। डीएम के इस निरीक्षण से हड़कंप मचा रहा। बता दें कि चौसा का युद्ध स्थल का ऐतिहासिक महत्व है।
इस जगह को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग सौंदर्यीकरण का काम करवा रहा है। डीएम के निरीक्षण के दौरान जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डुमरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।