वृद्ध पर जानलेवा हमला मामले में एक गिरफ्तार, अंधविश्वास से जुड़ा है मामला
कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव में सोमवार की रात 65 वर्षीय आदित्य यादव पर धारदार हथियार से हुए जानलेवा हमला मामले में पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मुरार निवासी व तांत्रिक 55 वर्षीय रामजी पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, जानलेवा हमले के आरोपित की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पूरा मामला अंधविश्वास के विरोध से जुड़ा है।

केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव में सोमवार की रात 65 वर्षीय आदित्य यादव पर धारदार हथियार से हुए जानलेवा हमला मामले में पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मुरार निवासी व तांत्रिक 55 वर्षीय रामजी पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, जानलेवा हमले के आरोपित की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पूरा मामला अंधविश्वास के विरोध से जुड़ा है।
पटना में इलाज के दौरान पुलिस को दिए फर्द बयान में पीड़ित आदित्य ने बताया है कि मुरार निवासी रामजी पासवान तांत्रिक है तथा वह लंबे समय में मेरे घर आता था तथा बेटे व बहू को अपने अंधविश्वास में फंसा लिया था। जिसका मैं विरोध कर रहा था। इसको लेकर एक महीना पहले उससे विवाद भी हुआ था। इस दौरान उसने अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया था। पीड़ित ने पुलिस से कहा है
कि मुझे पूरा भरोसा है कि उसी ने मुझपर जानलेवा हमला करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि हमलावर हॉफ पैंट व काले रंग का टी-शर्ट पहने था, जिसे मैं पहचान नहीं सका। नामजद आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब हमलावर की पहचान में जुट गई है। वहीं, ग्रामीण सूत्रों की मानें तो मामले का उद्भेदन होने पर कई चौकाने वाली बातें सामने आ सकती है।
गौरतलब हो कि आदित्य यादव सोमवार की रात खाना खाकर अपने दरवाजे पर सो रहे थे, इसी दौरान रात करीब 10.30 बजे किसी ने धारदार हथियार से उसके पेट पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया था। इस हमले में आदित्य को गंभीर चोटें आई थी तथा उसका आंत बाहर आ गया था। अनुमंडलीय अस्पताल में समय से प्राथमिक इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।
हालांकि, अभी भी पटना के एक निजी अस्पताल में गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है। कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।