पुराना बाजार पुल के पास सोलर स्ट्रीट लाइट बंद, स्थानीय लोगों में नाराज़गी
प्रखंड स्थित पुराना बाजार पुल के पास लगे सोलर स्ट्रीट लाइट कई दिनों से बंद पड़े हैं, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ गई है। रात में अंधेरा रहने से राहगीरों, विशेषकर महिलाओं, बुजुर्गों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। सड़क पर पर्याप्त रोशनी नहीं होने से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।स्थानीय लोगों ने बताया कि सोलर लाइट लगने के बाद प्रारंभिक दिनों में व्यवस्थाएं ठीक थीं, लेकिन अब कुछ समय से ये लाइटें पूरी तरह बंद हो चुकी हैं।
केटी न्यूज/केसठ।
प्रखंड स्थित पुराना बाजार पुल के पास लगे सोलर स्ट्रीट लाइट कई दिनों से बंद पड़े हैं, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ गई है। रात में अंधेरा रहने से राहगीरों, विशेषकर महिलाओं, बुजुर्गों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। सड़क पर पर्याप्त रोशनी नहीं होने से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।स्थानीय लोगों ने बताया कि सोलर लाइट लगने के बाद प्रारंभिक दिनों में व्यवस्थाएं ठीक थीं, लेकिन अब कुछ समय से ये लाइटें पूरी तरह बंद हो चुकी हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा यह निर्देश जारी किया गया था कि शाम के समय या रात में बीपीआरओ तथा पंचायत सचिव निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कौन-सी सोलर लाइटें जल रही हैं और कौन-सी खराब हैं। इसके बावजूद मौके पर कोई प्रभावी निरीक्षण नहीं किया जा रहा है।लोगों का कहना है कि यदि नियमित निरीक्षण होता तो खराब लाइटों की तुरंत मरम्मत कराई जा सकती थी और ग्रामीणों को अंधेरे में रहने की समस्या नहीं झेलनी पड़ती। ग्रामीणों ने बीडीओ व संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द सोलर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करवाई जाए ताकि सड़क मार्ग सुरक्षित और रोशन हो सके।
