लगातार बढ़ रहा है गंगा का जल स्तर, कटाव भी हुआ तेज
गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है। गुरूवार को जल स्तर काफी तेज रफ्तार से बढ़ रहा था, जिस कारण गंगा का पानी तेजी से उन क्षेत्रों में फैल रहा था जो गर्मी के दिनों में सूख गए थे। जल स्तर बढ़ने के साथ ही कटाव भी तेज हो गया है। वहीं, बक्सर के साथ ही यूपी का बलिया जिला प्रशासन कटावरोधी अभियान को तेज कर दिया है।

-- शिवपुर दियर में कटाव तेज होने से किसानों की बढ़ी चिंता, बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए जनेश्वर मिश्र सेतु के संपर्क पथ को किया जा रहा है मजबूत
केटी न्यूज/डुमरांव
गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है। गुरूवार को जल स्तर काफी तेज रफ्तार से बढ़ रहा था, जिस कारण गंगा का पानी तेजी से उन क्षेत्रों में फैल रहा था जो गर्मी के दिनों में सूख गए थे। जल स्तर बढ़ने के साथ ही कटाव भी तेज हो गया है। वहीं, बक्सर के साथ ही यूपी का बलिया जिला प्रशासन कटावरोधी अभियान को तेज कर दिया है।
गुरूवार को शिवपुर दियर स्थित जनेश्वर मिश्र सेतु के इलाके में तेज कटाव देखा गया। यह कटाव पुल के पोल संख्या 10 और 11 के बीच हो रहा था। देखते ही देखते उर्वर खेत गंगा में समा रहे थे। जानकारों का कहना है कि यह कटाव केशोपुर से लेकर नैनीजोर के प्रबोधपुर डेरा व ढाबी तक हो रहा है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
वहीं, बलिया जिला प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए जनेश्वर मिश्र सेतु के संपर्क पथ को मजबूत किया जा रहा है। इस कवायद में प्रशासन द्वारा संपर्क पथ के दोनों किनारे पर बड़े-बड़े बोल्डर बिछाए जा रहे है, ताकी बाढ़ आने पर संपर्क पथ को विशेष क्षति नहीं पहुंचे।
वहीं, बक्सर प्रशासन द्वारा भी कोईलवर तटबंध में कटाव वाले जगह पर सैंड बैग डालने के साथ ही तटबंध पर चिन्हित जगहों पर सैंड बैग रखे गए है, ताकी जरूरत पड़ने पर तत्काल इसे कटाव वाले जगह पर डाला जा सकें।बता दें कि इस बार पहाड़ो पर हो रही तेज बारिश तथा बादल फटने की घटनाओं से बाढ़ आने का खतरा बना हुआ है
जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाए जा रहे है। वहीं, बाढ़ की आशंका से दियारावासी सहमे हुए है।