अंतिम चरण में पहुंची मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी, डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के अंतिम चरण में 15 फरवरी को योजनाओं का शिलान्यास एवं अनावरण करने बक्सर आ रहे हैं।

अंतिम चरण में पहुंची मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी, डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

- तैयारियों को दिया जा रहा हैं मूर्त रूप, डीएम एसपी ने दिए कई आवश्यक निर्देश

कार्यक्रम स्थल के आसपास के सडकों की कराया गया बैरिकेडिंग 

केटी न्यूज/बक्सर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के अंतिम चरण में 15 फरवरी को योजनाओं का शिलान्यास एवं अनावरण करने बक्सर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट केशोपुर व पंचायत सरकार भवन राजपुर परसनपाह का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेगे। जिला प्रशासन द्वारा हर संभव तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला प्रशासन लगातार सफल कार्यक्रम आयोजन हेतु रणनीति तैयार कर मूर्त रूप दिया जा रहा। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गये हैं।

गुरूवार को डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी शुभम आर्य ने बहुग्रामी जलापूर्ति केन्द्र केशोपुर एवं पंचायत सरकार भवन राजपुर परसनपाह का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने विभाग वार तैयारी का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

डीएम ने हैलिपैड, विभिन्न विभागों द्वारा बनाए जा रहे स्टॉल, कार्यक्रम स्थल, रंग रोगन, डिजीटल लाइब्रेरी, नक्षत्र वाटिका, बुद्धा पार्क सहित पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर कार्य अतिशीघ्र सम्पन्न कर लेने का निर्देश दिया।बता दें कि मुख्यमंत्री सर्वप्रथम बहुग्रामी जल शोध संयंत्र का उद्घाटन करेगें, उसके पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करेगें।

डीएम ने बताया कि वाटर ट्रिटमेंट प्लांट केशोपुर का उद्घाटन करने के पश्चात सीएम डुमरांव व बक्सर अनुमंडल मे निर्धारित अन्य कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। उन्हाेने बताया कि शिलान्यास व उद्घाटन के लिए योजनाओं को संकलित कर स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

लगाये गये हैं सोलर पैनल

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर फुलप्रूफ तैयारी अंतिम चरण में है। वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट के परिसर मे सोलर पैनल लगाया गया है। जिससे बिजली की बचत होगी। सोलर पैनल लग जाने से बिजली नहीं रहने के बावजूद भी क्षेत्र वासियों को जलापूर्ति निर्बाध रूप से की जा सकेगी।

कराया गया सौंदर्यीकरण 

वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट व पंचायत सरकार भवन को दुल्हन की तरह सजा कर तैयार किया जा रहा है। बेहतरीन घास, फूल-पत्तियों व सजावटी पेड़ पौधा लगा कर परिसर को आकर्षक व हरित बनाया गया है। थ्रीडी पेंटिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।