मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, प्रेम-भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील
शुक्रवार को डुमरांव थाना के परिसर में शांतिपूर्ण व प्रेम-भाईचारे के माहौल में मुहर्रम पर्व संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
केटी न्यूज/डुमरांव
शुक्रवार को डुमरांव थाना के परिसर में शांतिपूर्ण व प्रेम-भाईचारे के माहौल में मुहर्रम पर्व संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायम रखना है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें।
उन्होंने कहा कि प्रशासन सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी कड़ी निगरानी रखेगा। अफवाह फैलाने व शांति भंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। इसके अलावा थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने तजिया जुलूस के सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में तजिया व जुलूस का रूट चार्ट की जानकारी देने के लिए भी कहा।
मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। सघन गश्ती के साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन से शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सड़क पर उभरे गड्ढे का भराव, पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति सहित जलजमाव की समस्या को ठीक करवाने की बात कहीं।
मौके पर बीडीओ संदीप पांडेय, सीओ समन प्रकाश, नप के प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, इस्लाम अंसारी, जफरोज खान, सोहराब कुरैशी, मोहन गुप्ता, वार्ड पार्षद अमर कुमार, धीरेंद्र निराला, धीरज कुमार, मो. समीर, शहजाद हाशमी, इमरान खान सहित अन्य मौजूद थे।