सीओ के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हुआ कैसरे हिन्द की जमीन अतिक्रमण के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना

सीओ के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हुआ कैसरे हिन्द की जमीन अतिक्रमण के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना

- सार्वजनिक संपत्ति बचाओ मंच के बैनर तले छह मार्च से चल रहा था धरना

केटी न्यूज/ डुमरांव

डुमरांव में कैसरे हिन्द की जमीन के अतिक्रमण के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति बचाओ मंच के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को सीओ शमन प्रकाश के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है। धरना समाप्त करने के दौरान मंच ने यह चेतावनी भी दिया है कि यदि उक्त जमीन की घेराबंदी या निर्माण कार्य फिर से शुरू हुआ तो इस बार उसे जमीन पर ही धरना दिया जाएगा।

बता दे की डुमरांव के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पास स्थित कैसरे  हिन्द के करीब 42 कट्टे के भूभाग पर एक व्यक्ति द्वारा बंदोबस्ती के आधार पर घेराबंदी करवाया जा रहा था। धरना तेरा सामाजिक मंच का कहना था की जमीन केंद्र सरकार की जमीन है जिसके बंदोबस्ती का अधिकार एसडीओ या समाहर्ता के पास नहीं है।

सीओ ने मंच को लिखित आश्वासन दिया है कि उक्त जमीन की मापी करवाई गई है तथा घेराबंदी कराने वाले पक्ष से कागजात की मांग की गई है, कागजातों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि सामाजिक मंच के बैनर तले पिछले छह मार्च से ही अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा था।

गुरुवार को धरने का नौवा दिन था। आज धरने की अध्यक्षता रवि कुमार तथा मंच संचालन प्रिंस कुमार ने किया। जबकि, सभा मे नागेन्द्र मोहन सिंह, संदीप कुमार, बलिराम पांडे, ललन सिंह यादव, बलिराम सिंह, राधकिशुन, रिंकू यादव,भरत मुखिया, नन्दजी चौधरी, प्रदीप पासवान, सत्येंद्र यादव, तारकेश्वर पहलवान, सुरेंद्र पहलवान, बिहारी सिंह, नसीम अख्तर आदि उपस्थित रहे। अंत मे इस आंदोलन को गतिशील बनाये रखने वाले प्रदीप शरण के समापन भाषण से आंदोलन जांचोपरांत तक स्थगित करने की घोषणा की गई।