सोवा गांव में चोरों ने मचाया तांडव, एक ही रात तीन घरों में भीषण चोरी कर पुलिस को दी तगड़ी चुनौती

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में चोरों ने तांडव मचाते हुए एक ही रात तीन घरों में चोरी की भीषण घटना को अंजाम दे पुलिस को तगड़ी चुनौती दी है। चोरी की इस वारदात के बाद ग्रामीणों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाए है। वहीं, चोरी की इस सीरियल वारदात के बाद ग्रामीण भयजदा है तथा रतजगा करने को मजबूर हो गए है।

सोवा गांव में चोरों ने मचाया तांडव, एक ही रात तीन घरों में भीषण चोरी कर पुलिस को दी तगड़ी चुनौती

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में चोरों ने तांडव मचाते हुए एक ही रात तीन घरों में चोरी की भीषण घटना को अंजाम दे पुलिस को तगड़ी चुनौती दी है। चोरी की इस वारदात के बाद ग्रामीणों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाए है। वहीं, चोरी की इस सीरियल वारदात के बाद ग्रामीण भयजदा है तथा रतजगा करने को मजबूर हो गए है।इसके पूर्व भी कुछ दिन पहले इस गांव में दो बार चोरी की घटना हो चुकी है, जिससे कई सवाल उठ रहे है। खास यह कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार तक आदर्श आचार संहिता लागू है। इस दौरान पुलिस को अलर्ट मोड में रखने का दावा किया जा रहा है। बावजूद कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र की इस घटना की पुलिस के दावे की पोल भी खोल कर रख दी है।  

मिली जानकारी के अनुसार चोरी की पहली घटना ग्रामीण शिशुपाल यादव के घर हुई। यहां चोरों ने घर में रखे आभूषण वाले बॉक्स को अपना निशाना बनाते हुए बक्से में रखे सोने का कानबाली, चांदी की दो पायल, सोने की एक चेन और छः हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया। दूसरी घटना पुष्पा देवी के घर घटित हुई है। यहां चोरों ने 80 हजार रूपए नगद तथा मोबाईल फोन पर हाथ साफ किया है। पुष्पा देवी का कहना है कि यह रकम घर के दैनिक खर्चों और खेती किसानी और अन्य जरूरी कामों के लिए रखी थी, लेकिन चोरों ने हमारी मेहनत की गाढ़ी कमाई को चुरा लिया है।  

तीसरी वारदात अंतिम देवी पति अवधेश यादव के घर घटित हुई है। चोरों ने यहां से तीन हजार रुपये नगद और एक एंड्रॉयड फोन की चोरी किया है। रकम भले ही कम थी, लेकिन घर में निडरता से घुसकर सामान ले जाना पूरे गांव के लिए चिंता का विषय है।

-- चोरी की सीरियल वारदात के बाद दहशतजदा है ग्रामीण

बता दें कि चोरी की सभी घटनाएं रात के अंधेरे में घटित हुई है। पीड़ितों को इस घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने पड़ताल की तो कही गांव के बाहर चोरों द्वारा तोड़कर फेका गया बक्शा मिला तो कही कुछ औरे सामान। वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में है तथा चोरों के भय से रतजगा करने को मजबूर हो गए है। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने जिस सफाई से चोरी की है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि चोरी की इस वारदात में चोर काफी निपुण है।

वहीं, आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले अच्छी तरह से रेकी की होगी तथा उन्हें पता था कि किस घर में किस रास्ते से प्रवेश करना है। इस दौरान चोरों ने दरवाजे पर लगे लाईट को खोलकर फेक दिया था, ताकि अंधेरे की वजह से उनकी करतूतो पर किसी की नजर नहीं पड़ी। ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। 

-- नशेड़ियों की करतूत से नहीं किया जा सकता है इंकार

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि इस घटना में नशेड़ियों का हाथ हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि टुड़ीगंज तथा उसके आस पास में न सिर्फ मादक पदार्थों की तस्करी होती है, बल्कि हेरोईन पीने वाले नशेड़ियों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नशेड़ियों द्वारा नशे की लत को पूरा करने के लिए अक्सर छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। ग्रामीणों की मानें तो सोवां में हुई चोरी की सीरियल वारदात में नशेड़ियों की करतूत से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

-- पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया घटना को 

सोवां में शनिवार की रात हुई चोरी की सीरियल घटनाओं को स्थानीय पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच घटना स्थल का मुआयना करने के साथ पीड़ितो से घटना की विस्तृत जानकारी ले चोरों की पड़ताल में जुट गई है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में शामिल चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

बयान

सोवां में एक ही रात तीन घरों में चोरी की घटना की जानकारी मिली है। इसे गंभीरता से लिया गया है। डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में जुट गई है। वहीं चोरों तक पहुंचने के लिए मुखबिरो का सहारा भी लिया जा रहा है। जल्दी ही इस घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। - पोलत्स कुमार, एसडीपीओ, डुमरांव