गैंगस्टर चंदन मिश्र की हत्या करवाने वाले कुख्यात शेरू सिंह को सताने लगा है इनकाउंटर का डर, पत्नी ने सीजेआई से लगाई गुहार
पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्र की हत्या करवाने वाले कुख्यात अपराधी व जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव निवासी ओंकारनाथ उर्फ शेरू सिंह को अब इनकाउंटर का डर सताने लगा है। चंदन की हत्या के बाद पुलिस की त्वरित व सख्त कार्रवाई को देख पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जेल में बंद शेरू सिंह ने अपनी पत्नी लकी सिंह के माध्यम से सुप्रिम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ( सीजेआई ) से न्याय की गुहार लगवाया है।

केटी न्यूज/बक्सर
पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्र की हत्या करवाने वाले कुख्यात अपराधी व जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव निवासी ओंकारनाथ उर्फ शेरू सिंह को अब इनकाउंटर का डर सताने लगा है। चंदन की हत्या के बाद पुलिस की त्वरित व सख्त कार्रवाई को देख पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जेल में बंद शेरू सिंह ने अपनी पत्नी लकी सिंह के माध्यम से सुप्रिम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ( सीजेआई ) से न्याय की गुहार लगवाया है।
कुख्यात की पत्नी ने सुप्रिम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भेजे पत्र में जिक्र की है कि उसके पति का बिहार की पुलिस फेक इनकाउंटर करना चाहती है तथा कई संगीन मामलों में उसका नाम उछाल उसे रिमांड पर लेने के बहाने बिहार बुला फेक इनकाउंटर करना चाहती है।
लकी ने अपने पत्र में चंदन मिश्र का भी जिक्र किया है और कहा है कि दोनों पहले दोस्त थे, लेकिन बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया। लकी का कहना है कि आरा के तनिष्क शो-रूम में लूट की घटना में भी उसके पति की संलिप्तता नहीं थी, लेकिन उस मामले में भी पुलिस ने उसका नाम लिया है।
लकी का कहना है कि उसका पति के अलावे कोई और इस दुनिया में नहीं है। पति की मौत के बाद वह अकेली हो जाएगी। उसने सुप्रिम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से अपने पति के प्राण की रक्षा करने की गुहार लगाई है और सुप्रीम कोर्ट से मांग की है
कि अगर किसी मामले में पुलिस को उससे पूछताछ करना है तो उसे पुरुलिया जेल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कराया जाए और उनके पति को किसी भी हालत में बिहार न लाया जाए। उन्होंने कहा कि बिहार के किसी भी जेल में उनके पति की जान को गंभीर खतरा है।