प्रखंड कार्यालय सभागार में एपीडब्लूडी की बैठक में अधिकारियों का हुआ चयन

स्थानीय प्रखंड स्थित सभागार में एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज द्वारा दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सह पुनः जिला स्तरीय चुनाव का आयोजन किया गया। सभी अपनी-अपनी बात रख पूर्व के साथियों पर विश्वास जताया। फिर आने वाले विधान सभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अधिक से अधिक लोग करें, इस पर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। बैठक में दिव्यांगजनों की हौसला अफजाई करने के लिये राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रखंड कार्यालय सभागार में एपीडब्लूडी की बैठक में अधिकारियों का हुआ चयन

- बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान भी पर भी चर्चा की गई

केटी न्यूज/डुमरांव 

स्थानीय प्रखंड स्थित सभागार में एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज द्वारा दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सह पुनः जिला स्तरीय चुनाव का आयोजन किया गया। सभी अपनी-अपनी बात रख पूर्व के साथियों पर विश्वास जताया। फिर आने वाले विधान सभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अधिक से अधिक लोग करें, इस पर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। बैठक में दिव्यांगजनों की हौसला अफजाई करने के लिये राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

इस भव्य कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल दिव्यांगजनों को उनके मतदान अधिकारों के प्रति जागरूक करना था, बल्कि उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और संगठनात्मक नेतृत्व को मजबूती प्रदान करना भी था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एपीडब्लूडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा उर्फ कवि जी, विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अगस्त कुमार उपाध्याय, आरटीआई के प्रदेश प्रभारी मुकेश कुमार महतो, प्रदेश महिला प्राकष्ठ प्रभारी अंजू कुमारी सहित अन्य विशिष्टजनों ने अपने विचारों के माध्यम से दिव्यांगजनों को आत्मबल, अधिकार और कर्तव्य का बोध कराया। मतदाता जागरूकता, सामाजिक समावेशिता और संगठन की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

 इस दौरान पुनः निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें निम्नलिखित जिला कार्यकारिणी का गठन एवं निर्वाचन भी संपन्न हुआ, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी निर्वाचित घोषित किए गए, जिसमें जिला अध्यक्ष- अगस्त कुमार उपाध्याय, जिला कार्यकारी अध्यक्ष- राकेश कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष- विकास कुमार प्रसाद, जिला सचिव- अभिनंदन सिंह, जिला संयुक्त सचिव- संजय कुमार राय,

जिला महासचिव उमेश कुमार सिंह, शंकर प्रसाद गुप्ता, महिला प्रभारी अंजली कुमारी, प्रभारी नंद जी शर्मा, अरविंद कुमार, रोजगार नियोजन प्रभारी- विष्णु पासवान, खेलकूद प्रभारी निरंजन कुमार सिंह, कानूनी सलाहकार धनजी ठाकुर, चिकित्सा सलाहकार रोहित कुमार, सदस्य ज्योति कुमारी, आरती कुमारी को बनाया गया। कार्यक्रम में जिले के लगभग पांच सौ दिव्यांगों ने भाग लिया, जिसमें राकेश कुमार, अरविंद कुमार,

विष्णु कुमार, ललिता देवी, लाली कुमारी, रोहित कुमार, विकेश कुमार, मंगरु ओझा, सुनीता देवी, रवि शंकर कुमार, ज्योति कुमारी, आरती कुमारी, मोहित राज, कमलेश कुमार, धर्मवीर कुमार, सुदर्शन कुमार, तिलक कुमारी, गुड़िया कुमारी, संतोष सिंह, अरविंद सिंह, पूनम कुमारी, मोहन सिंह, अकबर कुमार, दिलीप जायसवाल, संतोष मांझी, रणविजय कुमार, सनी कुमार, आरती पटेल, मोहित सिंह, बंटी कुमार, पुनर्वसु देवी, संगीता देवी, मंजू देवी, बबन कुमार, पवन सिंह एवं अन्य शामिल रहे।