मगध एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह ने यात्री को बनाया शिकार, इलाजरत

मगध एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह ने यात्री को बनाया शिकार, इलाजरत

- दिल्ली से ट्रेन में चढ़ते ही गिरोह ने ले लिया था झांसे में, डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया इलाज

केटी न्यूज/डुमरांव

ट्रेनो की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है। कभी यात्रियों के साथ चलती ट्रेन में मारपीट व लूटपाट हो जाती है तो कभी यात्री नशाखुरानी का शिकार हो अपनी गाढ़ी कमाई गवा रहे है। ऐसा ही एक मामला बुधवार की सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। जब दिल्ली से आ रही डाउन मगध एक्सप्रेस से नशाखुरानी के शिकार एक युवक को उतारा गया। यहा उतारने के बाद उसका इलाज डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।

जहा उसके परिजन भी आ गए थे। जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ओराप गांव निवासी सूर्यमान सिंह पिता रामचंद्र सिंह दिल्ली में एक निजी ऑटोमोबाइल की कंपनी में काम करते हैं। मंगलवार की शाम वे दिल्ली से मगध एक्सप्रेस पकड़ बक्सर के लिए चले थे। लेकिन ट्रेन खुलते ही नशाखुरानी गिरोह ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया तथा बड़ी सफाई से कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला उसे पिला बेहोश करने के बाद उसके पर्स से तीन हजार रूपए तथा मोबाईल फोन के अलावे अन्य सामान ले आराम से चंपत हो गए।

सुबह में डीडीयू स्टेशन पर उसकी बेहोशी टूटी तथा शौच जाने के लिए जैसे ही उठा, वह लड़खड़ा कर गिर गया। जिसके बाद आसपास के यात्रियों ने उसे उठाकर शौच के लिए ले गए। उसने अपनी आपबीती यात्रियों को सुनाई जिसके बाद उन्हीं यात्रियों ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दी।

बाद में यात्री को फिर नींद आ गई और वह बक्सर की बजाय डुमरांव चला आया जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पीड़ित द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया था। बता दें कि ट्रेनो में अक्सर ऐसी घटनाए होती है।