तीन महीने की बच्ची की मौत मामले में ट्रैक्टर मालिक पर दर्ज हुई एफआईआर

तीन महीने की बच्ची की मौत मामले में ट्रैक्टर मालिक पर दर्ज हुई एफआईआर

केटी न्यूज/नावानगर

रविवार की शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के महादेवगंज गांव बेलगाम टैªक्टर के रौंदने से तीन माह की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक नवजात के पिता केसठ गांव निवासी अरुण मुसहर ने सोमवार को ट्रैक्टर मालिक विनय कुमार सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।

दर्ज प्राथमिकी में मृतक नवजात के पिता ने बताया है कि सोई हुई नवजात को आरोपी के ट्रैक्टर ने कुचल दिया था। जिससे नवजात की मौत हो गई थी। इस संबंध में नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि मृतक नवजात के पिता द्वारा दी गई आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे के करवाई के जा रही है।

बता दें कि रविवार की शाम गांव के काली मंदिर के पास उक्त बच्ची के माता पिता उसे सड़क किनारे स्थित अपने दरवाजे पर सुला खेत में मजदूरी कर रहे थे। इसी दौरान उक्त टैªक्टर चालक ने तेज रफ्तार से बच्ची को कुचल दिया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद बस्ती वालों का आक्रोश गहरा गया था।