20 मार्च को आयोजित होगा सामूहिक जनेउ संस्कार, 108 बटुको को निःशुल्क होगा यज्ञोपवित

20 मार्च को आयोजित होगा सामूहिक जनेउ संस्कार, 108 बटुको को निःशुल्क होगा यज्ञोपवित

- रूद्र सागर सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित होगा कार्यक्रम, बैठक में लिया गया निर्णय

केटी न्यूज/डुमरांव

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रूद्र सागर सेवा संस्थान निःशुल्क व सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार कराएगी। यह आयोजन 20 मार्च को नगर के पूर्वी छोर पर स्थित जंगलीनाथ शिव मंदिर परिसर में आयोजित होगा। जहां वैदिक विद्वान आचार्य विमलेश ओझा के नेतृत्व में 51 वैदिकों द्वारा एक साथ 108 बटुकों का जनेउ संस्कार कराया जाएगा।

सोमवार को जंगलीनाथ मंदिर परिसर में संस्थान की एक अहम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में सामूहिक जनेउ संस्कार की रूपरेखा बनाई गई। इस दौरान तय किया गया कि 20 मार्च को 108 बटुकों का सामूहिक जनेउ कराया जाएगा। यह आयोजन बिल्कुल निःशुल्क होगा तथा इसमें जनेउ धारण करने वाले प्रत्येक बटुक के साथ पांच लोगों को मुफ्त नाश्ता व भोजन भी कराया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से संस्थान के अध्यक्ष सह खरहाटांड पंचायत के पूर्व मुखिया तेजनारायण ओझा व सचिव रविशंक चौबे ने किया। बैठक में सदस्यों के बीच जिम्मेवारी बांटी गई। वही बताया कि गया कि 20 मार्च को जनेउ कराने के इच्छुक लोग आज से ही अपना पंजीयन करा सकते है। इसके लिए सदस्यों का नंबर भी सार्वजनिक किया गया।

वही तय किया गया कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार करवाया जाएगा। ताकी अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले सकें। बता दें कि पिछले वर्ष भी रूद्र सागर सेवा संस्थान द्वारा सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का आयोजन कर 108 बटुकों का जनेउ संस्कार करवाया गया था।

वही संस्थान इस वर्ष भी यह आयोजन कर रही है। बैठक में संयोजक दीपक प्रकाश दूबे, मनन दूबे, शैलेन्द्र दूबे, राकेश पाठक, रविशंकर पाठक, पंडित विन्ध्याचल ओझा, पंडित राधेश्याम दूबे, राजनाथ मिश्र, रिंटू चौबे समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थे।