दसियांव में आज से पांच दिवसीय हरसु ब्रह्मदेव जयंती महोत्सव

प्रखंड के दसियांव गांव स्थित पोखरा शिव मंदिर परिसर में हरसु मानस मंडल के तत्वावधान में हरसु ब्रह्मदेव जयंती के अवसर पर आयोजित 25वां पांच दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार से होगा। यह आयोजन 27 जनवरी तक चलेगा।कार्यक्रम को लेकर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

दसियांव में आज से पांच दिवसीय हरसु ब्रह्मदेव जयंती महोत्सव

--कल पहुंचेंगे पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज

केटी न्यूज/केसठ। 

प्रखंड के दसियांव गांव स्थित पोखरा शिव मंदिर परिसर में हरसु मानस मंडल के तत्वावधान में हरसु ब्रह्मदेव जयंती के अवसर पर आयोजित 25वां पांच दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार से होगा। यह आयोजन 27 जनवरी तक चलेगा।कार्यक्रम को लेकर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। आयोजन स्थल को रंग-रोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया गया है तथा जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गए हैं।आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामा कांत दुबे ने बताया कि 24 जनवरी को दिन के 11 बजे पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य पूज्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन होगा।

वहीं बक्सर वाले मामा जी के परम शिष्य, प्रसिद्ध कथा वाचक युगल किशोर शरण जी महाराज एवं चतुर्भुजाचार्य जी महाराज श्रीराम कथा का वाचन करेंगे।श्रीराम कथा का आयोजन शनिवार से प्रतिदिन दो सत्रों में होगा दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक तथा शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक। इसके अलावा कई साधु-संत एवं महात्मा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।पांच दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में संपूर्ण रामायण पाठ, भजन-कीर्तन एवं प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।