दुबौली गांव में रूद्राभिषेक-अखंड संकीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

प्रखंड के दुबौली गांव निवासी व दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. अखिलेश दूबे ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अपने पैतृक गांव दुबौली शिव मंदिर पहुंच रूद्राभिषेक किया। इस मौके पर अखंड संकीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। जिसमें भोजपुरी के सितारों ने अपनी प्रस्तुति दी।

दुबौली गांव में रूद्राभिषेक-अखंड संकीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

- आयोजित हुआ था अखंड संकीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11 वर्षों से जारी है परंपरा

केटी न्यूज/सिमरी

प्रखंड के दुबौली गांव निवासी व दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. अखिलेश दूबे ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अपने पैतृक गांव दुबौली शिव मंदिर पहुंच रूद्राभिषेक किया। इस मौके पर अखंड संकीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। जिसमें भोजपुरी के सितारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस संबंध में प्रो. दूबे ने बताया कि वे पिछले 11 वर्षों से अपने गांव में महाशिवरात्रि पर रूद्राभिषेक व संकीर्तन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम कराते है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा गांव की मिट्टी से जुड़े रहते है। यह आयोजन भी गांव से जुड़ाव को देखते हुए करते आ रहा हूं। 

बता दें कि प्रो. दूबे दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के साथ ही इतिहास संकलन योजना दिल्ली के उपाध्यक्ष भी है। इस मौके पर शाम में मंदिर परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें विष्णु ओझा, विनय मिश्र समेत करीब एक दर्जन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. दूबे के साथ शिव बिहारी दूबे, सुरेन्द्र दूबे, रामलाल दूबे, धर्मेन्द्र दूबे, कपिलमुनी दूबे, राकेश दूबे, रविन्द्र दूबे समेत कई अन्य ग्रामीणों ने सराहनीय भूमिका निभाई।