जिले भर में हर्षोल्लास मनाई गई भगवान परशुराम की जयंति, आयोजित हुए कई कार्यक्रम

जिले भर में हर्षोल्लास मनाई गई भगवान परशुराम की जयंति, आयोजित हुए कई कार्यक्रम

- बक्सर में निकला भव्य शोभायात्रा, ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही धूम

फोटो- शोभा यात्रा निकालते भगवान परशुराम के अनुयायी, सभा में उपस्थित लोग

केटी न्यूज/बक्सर

भगवान विष्णु के छठवे अवतरा भगवान परशुराम की जयंति शनिवार को जिलेभर में धूम धाम से मनाई गई। इस मौके पर बक्सर में जहां उनकी मूर्ति के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाला गया वही एक कार्यक्रम नगर भवन में भी आयोजित हुआ। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर जुलूश निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार बक्सर में सनातन सेवा संस्थान के बैनर तले किला मैदान से भगवान परशुराम की मूर्ति के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। यह शोभा यात्रा किला मैदान से निकल पीपरपाती रोड, मुनीम चौक, जमुना चौक, बड़ी मस्जिद होते हुए पुनः किला मैदान पहंुच संपन्न हुआ। जुलूश में सैकड़ो की संख्या में परशुराम भक्त हाथों में फरसा, तलवार जैसे पारंपरिक हथियारों के साथ शामिल हुए थे। जुलूश में सदर विधायक मुन्ना तिवारी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि परशुराम ब्राह्मण कुल के भगवान है। उन्होंने कहा कि अबतक किसी भी राजनीतिक दलों ने ब्राह्मणों के प्रति सद्भावना नहीं दिखाई है। उन्होंने कहा कि परशुराम जयंति पर हम संकल्प लेते है कि राजनीकि दलों के बहकावे में नहीं आएंगे। जो हमारे समाज को महत्व और संरक्षण देगा हम उसी के साथ रहेंगे। उन्होंने इस अवसर पर समाज को एकजुट रहने को कहा। मौके पर सैकड़ो लोग मौजूद थे। वही दूसरी तरफ विराट ब्राह्मण एकता परिषद के द्वारा बक्सर टाउन हॉल में सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व डीजीपी तथा विराट ब्राह्मण एकता परिषद बक्सर के अध्यक्ष सुरेश कुमार भारद्वाज ने की। परिषद के सचिव दीपक कुमार चौबे, कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार तिवारी आदि के द्वारा बताया गया कि इस समारोह का विशेष सहयोग सूर्यकांत पांडे के द्वारा किया गया। जबकि मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, विनय मिश्र समेत कई अन्य मौजूद थे। इसके अलावे चौगाई प्रखंड के ठोरी पांडेयपुर गांव में भी अक्षय तृतीया के मौके पर भगवान परशुराम की जयंति मनाई गई है। इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समुदाय के अलावे सभी वर्ग के लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने भगवान परशुराम की विशेष पूजा अर्चना की तथा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मौके पर एक भव्य शोभा यात्रा भी निकाला गया। नेतृत्व समाजसेवी डब्लू तिवारी ने किया। मौके पर अभिमन्यु तिवारी दुर्गेश तिवारी, रितेश पांडेय, गोविंद दुबे, राकेश कुमार गौतम समेत कई अन्य शामिल थे।