ठोरी पांडेयपुर हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न, लगे जयकारे

- ग्रामीणों ने 1962 में स्थापित किया था मंदिर
केटी न्यूज। चौगाई। बक्सर
चौगाई अंचल के ठोरी पांडेयपुर गांव के लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में स्थापित हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव शरद पूर्णिमा को मनाया गया। ग्रामीणों द्वारा इस मंदिर की स्थापना 1962 में की गई थी तथा प्रत्येक साल आश्विन पूर्णिमा को वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। इस बार भी पूजा समिति द्वारा धूम धाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार तथा हनुमानजी के जयकारे से इलाका गूंजायमान रहा। वार्षिक पूजा को ले हनुमान मंदिर को धूम धाम से सजाया गया था। वैदिक विद्वान पंडित अंकुश उपाध्याय एवं मंदिर समिति के अग्रणी धर्मदेव पांडेय के नेतृत्व में संपन्न इस पूजा में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। वही इस संबंध में जानकारी देते हुए धर्मदेव पांडेय ने बताया कि हनुमान जी भक्तों के सभी संकटो को दूर करते है तथा उनकी मनोकामना भी पूरी करते है। जिस कारण ग्रामीणों लगाव इस मंदिर के प्रति स्वतः ही रहता है। विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार से पूूजा तथा हवन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भक्त उपस्थित थे।