नवरात्र के अंतिम दिन जय माता दी के जयघोष से गुंजा कोपवां मां भगवती मंदिर
- हजारों की संख्या में मां के दर्शन को जूटे श्रद्धालु प्रसाद में बंटे खीर-पुड़ी
केटी न्यूज/डुमरांव
गुरूवार की रात जय माता दी के जयघोष से कोपवां गांव के मां भगवती मंदिर गुंजयमान हो गया। चौत्र नवरात्रि को लेकर पूरे नवरात्र में पूजा पाठ का भव्य आयोजन किया गया था। जिसका पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। मां के मंदिर पूजा कराने वाले अचार्य वराणसी व कोलकत्ता से आए थे। जिन्होंने मां भगवती की पूजा पाठ को संपन्न कराया। इसी क्रम में नवरात्रि की रात भव्य पूजन के साथ भव्य विशेष आरती का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचकर फरियाद किए। मंदिर के चारों तरफ एक किलोमीटर तक मेले का स्वरूप बना रहा।
बता दें कि कोपवा मां काली मंदिर का अपना एक अलग पहचान है। इस जगह प्रति माह अमावस्या तिथि को इस मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के उद्देश्य से बनारस के आचार्य सुशील शास्त्री के टीम द्वारा एवं मंदिर कमिटी द्वारा दृढ़ संकल्प लिया गया है। जो 108 अमावस्या तक पूरा करना है। राम नवमी के अवसर पर रात्रि में भव्य एवं विशेष आरती का आयोजन किया। उसके बाद रात भर पूजन हवन,कार्यक्रम चला। जहां मंदिर परिसर सहित एक किलोमीटर के दायरे में वैदिक मंत्रों के उच्चारण से वातावरण गुंजायामन रहा इससे पहले मंदिर संरक्षक परिवार के द्वारा कोलकत्ता व वराणसी के शास्त्रियों द्वारा माता को वस्त्र दिया गया और उनका सिंहासन भी दिया गया।
जहां मंदिर कमिटी के अवधेश कुमार सिंह,रामेश्वर सिंह,अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, लालू के द्वारा वराणसी व कोलकत्ता से आए आचार्यों सहित उपस्थित गणमान्य एवं क्षेत्रीय ब्राह्मण को अंग वस्त्र एवं माता का चुनरी देकर सम्मानित किया गया पूरे रात चले कार्यक्रम की अहले सुबह समापन शुक्रवार को सुबह हुआ।
जहां हजारों लोगों की बीच खीर-पुड़ी का प्रसाद ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी के अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अवधेश कुमार सिंह, गीता सिंह, अरुण सिंह पहलवान, मिथिलेश सिंह, नीतू सिंह, डॉ नेहा सिंह, रामेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, सनमुन सिंह, शुभम सिंह, दिव्यांश कुमार, भूषण सिंह, करिया सिंह, मुटुर सिंह, प्रिंस सिंह, अखिलेश सिंह, अवधेश सिंह, अरुण जी, नंद जी सिंह, विनोद गोस्वामी समेत समस्त ग्रामीणों के अलावे क्षेत्र के लोगों का सहयोग बढ़ चढ़कर है।