हाईवे पर गलत दिशा में दौड़ रहे वाहन, नहीं हो रहा यातायात नियमों का पालन

हाईवे पर गलत दिशा में दौड़ रहे वाहन, नहीं हो रहा यातायात नियमों का पालन

शहर में भी हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने से परहेज कर रहे चालक

केटी न्यूज/डुमरांव 

गलत दिशा में दौड़ते वाहन मौत को न्योता देता है। नेशनल हाईवे व शहर में कई ऐसी जगह है, जहां से लोग जल्दी के चक्कर में तेजी से दुपहिया वाहन को दौड़ाते हुए निकालते हैं तो कुछ बड़े वाहन के चालक भी जिंदगी को दांव पर लगाते हैं। शहर के मार्गो पर कई वाहन चालक अभी तक हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने की आदत नहीं डाल पाएं। बिना हेलमेट के चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर पुलिस की नजर रहती है,

लेकिन बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वालों को नहीं टोका जाता। यातायात नियमों के पालन नहीं करने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहता है। बावजूद इसके वाहन चालक नियमों के पालन का अनुशासन अपने अंदर नहीं डाल पा रहे हैं। नेशनल हाईवे 922 पर कई जगह वाहन चालक जान हथेली पर रखते हुए गलत दिशा में वाहन चलाते हैं ताकि उन्हें लंबा चक्कर काटकर नहीं आना पड़े।

हाईवे पर काफी-काफी दूरी पर सड़क के दूसरी ओर आने के लिए कट हैं। इन वाहन चालकों पर रोक-टोक करने वाले कोई नजर नहीं आता। शहर के अंदर कार चलाने वालों को सीट बेल्ट लगाने की आदत नहीं है तो यही स्थिति बहुतेरे दुपहिया वाहन चालकों की भी है, जो बिना हेलमेट के चलते हैं। दुपहिया वाहन चालकों को इस गलती के लिए चालान काट दिए जाते हैं,

लेकिन कार चालकों पर सीट बेल्ट नहीं लगाने पर जुर्माना नही होता। कुछ माह पहले जरूर पुलिस ने शहर के अंदर बिना सीट बेल्ट के चलने वाले वाहन चालकों पर सख्ती दिखाई थी और उन पर जुर्माना भी किया जाने लगा था लेकिन यह सख्ती भी ज्यादा दिन तक कायम नहीं रह पाई और स्थिति जस की तस कायम हो

गई है। इस मामले में एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि अनुमंडल पुलिस-प्रशासन द्वारा यातायात नियमों के पालन करने की लगातार हिदायत दी जाती हैं। बावजूद युवा वर्ग बगैर हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े जाते है, जिनके ऊपर जुर्माना लगाकर हेलमेट पहनने की हिदायत दी जाती है। जीवन को सुरक्षित रखने के लिए वाहन चालकों से नियमों के पालन करने की अपील की जाती हैं।