सिमरी में आयोजित होगा दिव्य एवं भव्य श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, तैयारी शुरू

सिमरी में आयोजित होगा दिव्य एवं भव्य श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, तैयारी शुरू
बैठक में उपस्थित यज्ञ समिति के सदस्य

- श्री श्री 1008 श्री गंगा पुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है यज्ञ

केटी न्यूज/ सिमरी 

सिमरी में दिव्य एवं भव्य श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 2 से 7 नवंबर तक सिमरी रामोपट्टी मंे श्री श्री 1008 श्री गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। महायज्ञ के आयोजन से ग्रामीणों में उत्साह व्याप्त है तथा ग्रामीण अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दिए है। सोमवार को महायज्ञ आयोजन समिति की एक बैठक भी आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से महायज्ञ को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय बाद उनके गांव में इतना बड़ा महायज्ञ हो रहा है। इसे ऐतिहासिक बनाया जाएगा तथा प्रवचन व कथामृत के लिए श्री गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामीजी के नेतृत्व में कई ख्याति प्राप्त संतो को बुलाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अग्रणी डा हिमांशु पांडेय ने बताया कि 2 नवंबर को कलशयात्रा के साथ महायज्ञ शुरू होगा। तीन नवंबर को अरणी मंथन कर महायज्ञ की विधिवत शुरूआत की जाएगी।

          जबकि सात नवंबर को पूर्णाहूति व विशाल भंडारे के साथ महायज्ञ संपन्न होगा। सात नवंबर को ही भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है। जिसमें कई चर्चित कलाकार श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगे। वही आयोजन समिति के प्रो जनार्दन पांडेय ने बताया कि श्री गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज भागवत कथा का परायण कराएंगे जबकि श्री देवकीनंदन भारद्वाज जी महाराज श्रद्धालु भक्तों को कथामृत का पान कराएंगे। इसके अलावे महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन दिन में रामलीला व रात में रासलीला का मंचन कराया जाएगा। इसके लिए रामलीला व रासलीला मंडली को आमंत्रित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यज्ञ मंडल के अलावे पूरे परिसर को काफी भव्य बनाया जाएगा। ताकी यहा आने वाले श्रद्धालुओं को रमणीक वातावरण मिल सके। आयोजन समिति की मानें तो महायज्ञ के आयोजन से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है। ग्रमीण अपने स्तर से भी तैयारी में लगे है। आयोजन को सफल बनाने के लिए सार्वजनिक रूप से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश पांडेय, अरबिंद पांडेय, बड़क जायसवाल, राकेश पांडेय, जितेन्द्र चौधरी, श्रीकांत पांडेय, अनिल पांडेय, विजय राय, हरेन्द्र पांडेय, राजेश चौधरी, लालबाबू राय, श्रीभगवान यादव, पवन पांडेय समेत कई अन्य मौजूद थे।