नया भोजपुर पहुंचे शंकराचर्य हुआ भव्य स्वागत, बोले स्वामी - अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती गोवंश की रक्षा हर हिन्दू का कर्तव्य

गोवंश की रक्षा हर हिंदू का परम कर्तव्य होनी चाहिए। भारत जैसे हिंदू बहुल देश में गो हत्या हो रहा है यह जघन्य अपराध है तथा हिंदुओं के लिए काफी अपमानजनक है। सरकार को गोवंश की रक्षा के लिए कठोर कानून लाना चाहिए। उक्त बातें बद्रिकाश्रम से आए ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज

नया भोजपुर पहुंचे शंकराचर्य हुआ भव्य स्वागत, बोले स्वामी - अविमुक्तेश्वरानंद  सरस्वती गोवंश की रक्षा हर हिन्दू का कर्तव्य

केटी न्यूज/ डुमरांव

गोवंश की रक्षा हर हिंदू का परम कर्तव्य होनी चाहिए। भारत जैसे हिंदू बहुल देश में गो हत्या हो रहा है यह जघन्य अपराध है तथा हिंदुओं के लिए काफी अपमानजनक है। सरकार को गोवंश की रक्षा के लिए कठोर कानून लाना चाहिए। उक्त बातें बद्रिकाश्रम से आए ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने नया भोजपुर में कही। वह नया भोजपुर निवासी संतोष पाठक के गौशाला पर आए थे। इसके पूर्व वैदिक विद्वानों द्वारा स्वस्तिवाचन से उनका स्वागत किया गया। शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि बक्सर आने की उनकी वर्षों से इच्छा थी जो आज पूरी हुई है।

उन्होंने कहा कि मामा जी के समय से ही मैं बक्सर आने के लालायित था। उन्होंने कहा की धार्मिक स्थलो को विकास के नाम पर बर्बाद किया जा रहा है। स्वामी जी ने कहा कि बालाजी मंदिर में प्रसाद में मिलावट हिंदू आस्था के खिलाफ गहरी साजिश है, ऐसा करने वालों को कठोर दंड मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोग धर्म का दोहन कर सत्ता में आ रहे हैं जिससे धर्म की पवित्रता खंडित हो रही है। स्वामी जी ने कहा के गए हम सबकी माता है और गाय की रक्षा करना हर हिंदू का कर्तव्य है। सरकार को भी कठोर कानून लाना चाहिए तथा हिंदू समाज को भी जागृत हो गो  वंश की रक्षा करना होगा। मौके पर बंगाल के पार्षद तथा चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता संतोष पाठक, प्रगतिशील किसान आशुतोष पांडेय समेत सैकड़ों ग्रामीण, गणमान्य और श्रद्धालु उपस्थित थे। इस दौरान शंकराचार्य की एक झलक पाने के लिए लोगों में होड मची रही। लोग नतमस्तक हो उनसे आशीर्वचन ले रहे थे।