दुर्गापूजा में नहीं बजेगा डीजे, पंडालों में सीसीटीवी अनिवार्य - आयुक्त

आयुक्त पटना प्रमंडल पटना की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी दुर्गापूजा पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्य महत्वूपर्ण बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य शामिल हुए।

दुर्गापूजा में नहीं बजेगा डीजे, पंडालों में सीसीटीवी अनिवार्य - आयुक्त

- दुर्गापूजा पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर पटना प्रमंडल के आयुक्त के वीसी में शामिल हुए डीएम एसपी

- आयुक्त ने जुलूस के लिए लाइसेंस को बताया अनिवार्य

केटी न्यूज/बक्सर

आयुक्त पटना प्रमंडल पटना की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी दुर्गापूजा पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्य महत्वूपर्ण बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य शामिल हुए। 

बैठक में आयुक्त नेत दुर्गापूजा के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया और इसका कड़ाई से पालन कराने को कहा। वही, उन्होंने पूजा पंडालों में सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था के मद्देनजर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया और कहा कि जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। वही, इस बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत निरोधात्मक करवाई करने, पूजा समितियों के साथ शांति समिति की बैठक कर उन्हें गाइड लाइन की जानकारी देने तथरा पूजा के दौरान गाइड लाइन का पालन कराने का निर्देश दिया। जबकि विजया दशमी पर रावण बध के दौरान विधि व्यवस्था संधारण, इत्यादि बिंदुओं से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।