पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन रक्तदान शिविर का आयोजन, 15 ने किया रक्तदान

पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन एसपी शुभम आर्य की अध्यक्षता में पुलिस केंद्र बक्सर एवं अनुमंडल अस्पताल डुमरांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस केंद्र में रक्तदान शिविर का उद्घाटन पुलिस लाइन के मेजर विमल कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी पंकज सिंह और रेडक्रॉस सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन रक्तदान शिविर का आयोजन, 15 ने किया रक्तदान

केटी न्यूज/बक्सर  

पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन एसपी शुभम आर्य की अध्यक्षता में पुलिस केंद्र बक्सर एवं अनुमंडल अस्पताल डुमरांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस केंद्र में रक्तदान शिविर का उद्घाटन पुलिस लाइन के मेजर विमल कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी पंकज सिंह और रेडक्रॉस सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

बक्सर पुलिस केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल आठ पुलिस कर्मी वअनुमंडल अस्पताल में कुल 7 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया।यह आयोजन बिहार सरकार के पुलिस विभाग द्वारा आम जनमानस एवं पुलिस की मैत्री व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह आयोजन किया गया था। 

रेडक्रॉस सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी के द्वारा इस आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य को धन्यवाद ज्ञापित किया। वही, रक्तदान करने वाले पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों को हौसला बढ़ाया गया। रक्तदान करने वाले में मुकेश कुमार, प्रकाश कुमार, विनोद कुमार सिंह, निशांत कुमार राज, मीरा कुमारी, अजय राय, सुभाष कुमार, दीपक कुमार, प्रिंस कुमार, रणधीर कुमार, अनिल कुमार और अमित कुमार इत्यादि लोगों ने  रक्तदान किया।