शीघ्र ही नगर में यात्री शेड की मिलेगी सुविधा, स्थल चयनित
डुमरांव शहर की आबादी बढ़ती गई, लेकिन सुविधाओं के लिए आज भी लोग तरस रहे हैं। यात्री सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है, जहां जाड़ा, गर्मी और बरसात से बचने के लिये लोग आश्रय ले सकें। चेयरमैन सुनीता गुप्ता की बोर्ड ने इस पर ध्यान देते हुए यात्री शेड बनाने की तैयारी कर चुका है।
- 17 यात्री शेड बनाए जाएंगे, नागरिक भी दे सकते अपना सुझाव
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव शहर की आबादी बढ़ती गई, लेकिन सुविधाओं के लिए आज भी लोग तरस रहे हैं। यात्री सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है, जहां जाड़ा, गर्मी और बरसात से बचने के लिये लोग आश्रय ले सकें। चेयरमैन सुनीता गुप्ता की बोर्ड ने इस पर ध्यान देते हुए यात्री शेड बनाने की तैयारी कर चुका है। इस संबंध में चेयरमैन और उप चेयरमैन विकास ठाकुर ने बताया की नगर और विस्तारित क्षेत्र में यात्री शेड बनाने के लिये 17 स्थानों को चयनित किया गया है। शेड बनाने के लिये सारे समान की खरीदारी कर उसे सांचा बना लिया गया है।
मालूम हो कि यात्री शेड की मांग वर्षों से की जा रही थी, लेकिन किसी बोर्ड ने इस पर पहल नहीं किया था। लिहाजा स्थानीय लोगों से लेकर बाहर जाने और आने वाले यात्रियों को धूप और बारिश से बचने के लिये दुकानों का सहारा लेना पड़ता था। दुकान में छिपने के लिये जाने के बाद दुकानदारों का अपशब्द भी सुनना पड़ जाता है।
इतना ही नहीं ट्रेन से उतरने के बाद बस, टेम्पों, रिक्शा पकड़ने के लिये स्टैंड पर आने के बाद घंटो लोग धूप में खड़े होकर इंतजार करते हैं। जब बारिश होने लगती है तब उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। कभी-कभी ऐसा होता है कि परिवार के लोग भींगते हुए वाहन का इंतजार करना पड़ जाता है।
नगर परिषद ने इन परेशानियों से बचाने के लिये सत्रह स्थानों को शेड बनाने के लिये चयनित किया है। चेयरमैन और उप चेयरमैन का कहना है कि नगरवासी यदि स्थल का चयन कर अपना सुझाव देना चाहें तो दे सकते हैं, उस पर विचार किया जाएगा।