"मऊ में मिलेट्स कार्यक्रम, किसान दिवस पर मिलेट्स फसलों को अपनाने की अपील"

मऊ: उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय मिलेट्स (श्री अन्न) रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम तथा किसान दिवस का आयोजन कृषि विभाग मऊ द्वारा नगर पालिका कम्युनिटी हाल बकवल में किया गया।

"मऊ में मिलेट्स कार्यक्रम, किसान दिवस पर मिलेट्स फसलों को अपनाने की अपील"

केटी न्यूज़ / मऊ

मऊ: उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय मिलेट्स (श्री अन्न) रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम तथा किसान दिवस का आयोजन कृषि विभाग मऊ द्वारा नगर पालिका कम्युनिटी हाल बकवल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राकेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और किसान नेता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

राकेश सिंह ने कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका कम्युनिटी हाल में लगाए गए मिलेट्स उत्पादों के रेसिपी स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने अपने संबोधन में खाद की वर्तमान किल्लत को दूर करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कृषकों को उचित दर पर खाद उपलब्ध कराने की बात कही। इसके साथ ही, उन्होंने बिजली आपूर्ति को रात के बजाय दिन में करने का सुझाव दिया, ताकि गेहूं की फसल की बुवाई आसानी से की जा सके। राकेश सिंह ने किसानों से मिलेट्स फसलों को अपनी खेती में शामिल करने का आह्वान किया, क्योंकि मिलेट्स फसलों में उच्च पोषक तत्व पाए जाते हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डॉक्टर विनीता सिंह, हिमांशु राय (कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी), सोम प्रकाश गुप्ता (जिला कृषि अधिकारी), रमेश कुमार गुप्ता (जिला प्रबंधक पीसीएफ), जगदीश प्रसाद वर्मा और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।