सब-जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल 11 नवम्बर को

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने जानकारी दी कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तहत और यूपी कुश्ती एसोसिएशन के समन्वय में प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 नवम्बर, 2024 तक मुरादाबाद स्थित क्षेत्रीय खेल कार्यालय में किया जाएगा।

सब-जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल 11 नवम्बर को

केटी न्यूज़/मऊ

मऊ। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने जानकारी दी कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तहत और यूपी कुश्ती एसोसिएशन के समन्वय में प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 नवम्बर, 2024 तक मुरादाबाद स्थित क्षेत्रीय खेल कार्यालय में किया जाएगा।

उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आजमगढ़ मंडल की सब-जूनियर बालिका कुश्ती टीम के चयन हेतु मऊ जिले का जनपदीय चयन/ट्रायल्स 11 नवम्बर, 2024 को सायं 3:00 बजे से डॉ. भीम राव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में आयोजित किया जाएगा।

इस चयन/ट्रायल्स में भाग लेने के लिए आयु वर्ग 2007-2008 (16-17 वर्ष) और 2009 (15 वर्ष) में जन्मी बालिका खिलाड़ी पात्र हैं। सभी इच्छुक खिलाड़ियों को चिकित्सा प्रमाणपत्र और माता-पिता का सहमति पत्र साथ लाना होगा। इसके अलावा, जन्मतिथि प्रमाणपत्र (हाई स्कूल सर्टिफिकेट या नगर निगम द्वारा जारी प्रमाणपत्र) की छायाप्रति और विद्यालय के प्रधानाचार्य से प्रमाणित दस्तावेज भी साथ लाना अनिवार्य है।

जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ी 13 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10:00 बजे क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में मंडलीय चयन/ट्रायल्स में भाग लेंगी। इसके बाद, मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी 22 से 24 नवम्बर, 2024 तक मुरादाबाद में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।