जुलूस मार्ग को छोड़कर पूरे शहर में बिजली और पानी की रहे व्यवस्था : एसडीएम

जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले महावीर पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आहूत की गई। बैठक में एसडीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि तय किया गया कि इस बार महावीर जुलूस में डीजे का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

जुलूस मार्ग को छोड़कर पूरे शहर में बिजली और पानी की रहे व्यवस्था : एसडीएम

- महावीर पूजा की तैयारियों के लिए सदर एसडीएम ने अधिकारियों व आयोजकों के साथ की बैठक

- जुलूस और अन्य कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, जुलूस में डीजे व हथियार प्रदर्शन पर रोक

केटी नयूज/बक्सर

जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले महावीर पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आहूत की गई। बैठक में एसडीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि तय किया गया कि इस बार महावीर जुलूस में डीजे का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

तेज़ आवाज़ से बीमार, बुज़ुर्ग और बच्चों को परेशानी होने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है, एसडीओ ने चेतावनी दी कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

सदर एसडीएम ने सहायक अभियंता विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि अखाड़ा अवधि में संपूर्ण शहर में बिजली की आपूर्ति बाधित न रहे, इसका विशेष ख्याल रखा जाए। जिस क्षेत्र में जुलूस एवं अखाड़ा जा रहा हो उस क्षेत्र में ही विद्युत की आपूर्ति पर रोक लगाई जाए। अन्य क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति बाधित नहीं हो। 

रात 10 बजे तक जुलूस को करें समाप्त :

एसडीएम ने कार्यक्रम के आयोजकों से अनुरोध किया कि रात 10:00 बजे तक जुलूस को हरहाल में समाप्त करने का प्रयास करें। ताकि शहरवासियों को बिजली और पानी की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न ना हो। एसडीएम आयोजित को निर्देशित किया कि जुलूस के दौरान घातक हथियारों के प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी।

खासकर बच्चों और किशोरों को किसी भी सूरत में हथियार लेकर चलने से रोका जाएगा। खासकर किशोर एवं बच्चों के हाथों में इस प्रकार के हथियार न रहे हथियार प्रदर्शन के दौरान अनुशासन बरतें। इसके अलावा, जुलूस मार्ग पर ई-रिक्शा के परिचालन पर भी प्रतिबंध रहेगा ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। 

एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां स्टैंड बाई में रहेंगी : 

आयोजकों  की अनुरोध पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जुलूस एवं अखाड़ा की अवधि के दौरान अनुमंडल परिसर में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां स्टैंड बाई में रहेंगी। एसडीएम ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि पूजा अवधि में मॉडल थाना बक्सर से लेकर सिंडिकेट तक एवं रामरेखा घाट बक्सर से लेकर मठिया मोहल्ला तक ई रिक्शा के चलने पर रोक लगाना सुनिश्चित करें।

प्रशासन ने सभी आयोजकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि महावीर पूजा को शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से मनाएं तथा प्रशासन को सहयोग करें। बैठक में सदर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एवं सदर बीडीओ, सभी थाना अध्यक्ष बक्सर एवं महावीर अखाड़ा के सभी अध्यक्ष शामिल हुए।