हत्यारोपी के पिता ने एसडीपीओ से लगाई न्याय की गुहार, एसडीपीओ ने न्याय का दिलाया आश्वासन

नया भोजपुुर थाना क्षेत्र के निषाद टोला निवासी जितेन्द्र चौधरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद जहां स्वजनों ने इस मामले में पड़ोसी गांव के युवक पर हत्या का मामला दर्ज करा दिया है, वहीं, इस मामले में आरोपित बनाए गए युवक के पिता ने डुमरांव एसडीपीओ को आवेदन दे बताया है

हत्यारोपी  के पिता ने एसडीपीओ से लगाई न्याय की गुहार, एसडीपीओ ने न्याय का दिलाया आश्वासन
फाइल फोटो

- एसडीपीओ से बोला आरोपिता का पिता सड़क दुर्घटना में मौत के बाद बेटे पर दर्ज करा दिया हत्या का मामला

केटी न्यूूज/डुमरांव

नया भोजपुुर थाना क्षेत्र के निषाद टोला निवासी जितेन्द्र चौधरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद जहां स्वजनों ने इस मामले में पड़ोसी गांव के युवक पर हत्या का मामला दर्ज करा दिया है, वहीं, इस मामले में आरोपित बनाए गए युवक के पिता ने डुमरांव एसडीपीओ को आवेदन दे बताया है

कि उक्त युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। जबकि पुरानी अदावत में मेरे बेटे पर हत्या का मामला दर्ज करा दिया गया है। आरोपित के पिता ने जहां एसडीपीओ से न्याय की गुहार लगाई, वहीं एसडीपीओ ने भी इस मामले की पारदर्शी तरीके से जांच कर न्याय करने का भरोसा दिलाया। 

बता दें कि दस दिन पूर्व नावाडेरा स्थित निषाद टोला के रहने वाले जितेंद्र चौधरी की आरा बक्सर फोरलेन के समीप संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस भी इस मामले को संदेहास्पद मान रही थी। नया भोजपुर पुलिस ने भी माना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या नहीं बल्कि दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है। 

एसडीपीओ ने कहा ; जांच कर करेंगे कारवाई

इस मामले में परिजनों ने गोपालडेरा के सुनील यादव पिता वंशनरायण यादव पर मृतक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मृतक के परिजनों का कहना था कि जितेंद्र की हत्या नामजद ने पूर्व के आपसी विवाद में पीट पीटकर की हैं।

वहीं शनिवार की दोपहर एसडीपीओ को दिए गए आवेदन में  नामजद अभियुक्त के पिता वंशनारायण यादव ने बताया कि उनके पुत्र सुनील को मात्र परेशान करने की नीयत से झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया है। मृतक की मौत किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हुई है,

जबकि मृतक के परिजनों ने इसे हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि इस मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।