पुरानाभोजपुर खेल मैदान में आयोजित बैठक में समाजिक समरसता लाने पर विचार
पुराना भोजपुर खेल मैदान के सामुदायिक भवन में दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा अल्पसंख्यक, फुटपाथी संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के पूर्व डुमरॉव विधानसभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने कहा की डुमरॉव विधानसभा मे 14 अप्रैल से ष्जनता ऐग्रीमेन्ट पद यात्राष् शुरू किया जाएगा।

- पूर्व विधान सभा प्रभारी जनता एग्रीमेंट पद यात्रा को लेकर विधान सभा क्षेत्रों में कर रहे बैठक
केटी न्यूज/डुमरांव
पुराना भोजपुर खेल मैदान के सामुदायिक भवन में दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा अल्पसंख्यक, फुटपाथी संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के पूर्व डुमरॉव विधानसभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने कहा की डुमरॉव विधानसभा मे 14 अप्रैल से ष्जनता ऐग्रीमेन्ट पद यात्राष् शुरू किया जाएगा।
इस पद यात्रा में सभी समुदाय के लोग मौजूद रहेगे और विधान सभा की जनता से अपील करेंगे की जो उम्मीदवार झुठा वादा करे उसे बाईकाट करे, वैसे नेताओं को बोलिए की लिखित गारन्टी दे, जब हम पांच सौ का मोबाइल का चार्जर खरीदते है तो उसकी गारन्टी मागते है तो पांच साल के लिए जो विधायक बनेगा उससे भी गारन्टी लेना होगा की वो काम करेगा या नही।
जनता ऐग्रीमेन्ट पद यात्रा का डुमरॉव विधानसभा की जनता के लिये एक नई सोंच और सकरात्मक राजनैतिक का पहल है। पिछड़ा, अति पिछड़ा, महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, फुटपाथी संघ के लिए मैं हमेशा उनके मान सम्मान और हक की लड़ाई के लिए खड़ा हूं। पद यात्रा के दौरान लोगो की जो समाजिक समस्या होगी उस समस्त समस्याओं का लिखित ऐग्रीमेन्ट होगा,
इसलिए इस पद यात्रा का नाम /जनता ऐग्रीमेन्ट पद यात्रा / रखा गया है। बैठक की अध्यक्षता डुमरॉव जदयू पूर्व अध्यक्ष बीरेन्द्र कुशवाहा, संचालन फुटपाथी संघ अध्यक्ष मिन्टू हाशमी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन सत्यनारायण ठाकुर ने किया। बैठक मे मिथिलेश कुशवाहा, रामावती देवी, शान्ती देवी, मुसाफिर सिंह, उपेंद्र चौधरी, सुरेश राम, सुग्रीम राम, राजीव रंजन, ललु सिह, राजीव रंजन, बिनोद कुशवाहा उपस्थित थे।