संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में बिछेगा सड़को व नालियों का जाल - सुमित गुप्ता
संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों व गलियों का जाल बिछाया जाएगा, ताकी लोगों को आवागमन में कठिनाई न हो तथा उन्हें जलजमाव की समस्या न झेलनी पड़े। उक्त बाते शनिवार को नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने नवाडेेरा में मुख्य मार्ग के शिलान्यास के दौरान कही।
- विस्तारित क्षेत्रों में रोड और घर की सुविधा देने की तैयारी नप ने की शुरू, नवाडेरा गांव के मुख्य मार्ग का निर्माण शुरू
केटी न्यूज/डुमरांव
संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों व गलियों का जाल बिछाया जाएगा, ताकी लोगों को आवागमन में कठिनाई न हो तथा उन्हें जलजमाव की समस्या न झेलनी पड़े। उक्त बाते शनिवार को नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने नवाडेेरा में मुख्य मार्ग के शिलान्यास के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि विस्तारित क्षेत्र समेत संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र के विकास का संकल्प वे शीघ्र पूरा करेंगे। इसकी कवायद शुरू भी हो गई है। अबतक दर्जनों सड़के व नालियां बनवाई जा चुकी है। जिन जगहों पर सड़क व नाली निर्माण छूट गया है, उसे भी शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावे सौदर्यीकरण की दिशा में भी काम चल रहा है। बता दें कि नगर के विस्तारित क्षेत्र जो कभी पंचायत के हिस्सा हुए करते थे, विकास से कोसों दूर रहे हैं।
वैसे में नप द्वारा वैसे क्षेत्रों पर विशेष तौर पर ध्यान देना जरूरी हो गया है। विस्तारित क्षेत्र के नावाडेरा के लोग जो मुख्य मार्गों के लिये वर्षों से उपेक्षित थे, वहां रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। काफी संख्या में गांव के लोग रोड शिलान्यास स्थल पर पहुंच खुशी मनाने लगे।इस विस्तारित क्षेत्र के वार्ड 14 में शंकर यादव के घर से अशोक पहलवान के घर तक 98 लाख 995 रूपये की प्राक्कलित राशि से सड़क बनाया जा रहा है। इस सड़क के बनने से नावाडेरा से बक्सर-आरा मुख्य सड़क पर आने-जाने की सुविधा मिल जाएगी।
ऐसे में अनुमंडल मुख्यालय डुमरांव और नगर में भी आने की सुविधा हो जाएगी। रोड नहीं होने से स्कूल-कालेज में पढ़ने वाले छात्र-त्राओं को परेशानी तो होती ही थी। इतना ही नहीं महिलाएं तो और परेशान थी, अस्पताल और शहर में जाने के लिये खेतों की पगडंडियों के सहारे आना-जाना पड़ता था, जिससे समय की बर्बादी होती थी। रोड का निर्माण होने से रोड के सहारे गांव के लोग इस परेशानी से दूर हो जाएंगे।