केशोपुर वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट जिले की है सबसे बड़ी परियोजना, शीघ्र होगी चालू - डीएम

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परसनपाह सरकार पंचायत भवन एवं केशोपुर वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया इस दौरान मिडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सरकार की योजनाओं का निरीक्षण नियमित हमारे द्वारा नियमित किया जाता हैं

केशोपुर वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट जिले की है सबसे बड़ी परियोजना, शीघ्र होगी चालू - डीएम

- जिलाधिकारी ने केशोपुर वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट व परसनपाह पंचायत सरकार भवन का किया निरीक्षण

केटी न्यूज/सिमरी 

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परसनपाह सरकार पंचायत भवन एवं केशोपुर वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया इस दौरान मिडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सरकार की योजनाओं का निरीक्षण नियमित हमारे द्वारा नियमित किया जाता हैं इसलिए परसनपाह पंचायत सरकार भवन जो क्रियान्वयन हैं तथा आधुनिक सुविधाओं से लैंस होकर तैयार किया जाना आपेक्षित हैं इस पंचायत सरकार भवन में बिजली की खपत से बचने के लिए सोलर पैनल,एवं बच्चों एवं विकसित समाज के लिए डिजिटल लाइब्रेरी,का निर्माण किया जा रहा डाकखाना ,मनरेगा के माध्यम से नक्षत्र वाटिका एवं रोज गार्डन बनकर लगभग तैयार हैं जिला के अन्य पंचायत सरकार भवन के अपेक्षा एक मॉडल रहेगा बहरहाल मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुछे गए सवाल पर उन्होंने बताया की माननीय मुख्यमंत्री जी का प्रगति यात्रा प्रदेश मे चल रहा हैं लेकिन अभी तक बक्सर जिला में मुख्यमंत्री जी का आगमन को लेकर कोई जानकारी प्रशासनिक स्तर पर उपलब्ध नहीं जैसे सी मुख्यमंत्री जी आगमन का जानकारी प्राप्त होता मिडिया के माध्यम से साझा किया जायेगा

केशोपुर वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट सबसे बड़ी योजना

जिलाधिकारी ने केशोपुर वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान कहा कि अर्सैनिक पानी से मुक्ति के लिए लगातार कार्य किया जा रहा हैं जो लगभग अब शुद्ध पानी देने के लिए आतूर हैं जिला के सबसे बड़ी योजना हैं जिसकी क्रियान्वयन किया जा रहा हैं काफी हदतक कार्य किया जा चूका हैं लेकिन अभी भी प्रगति का अपेक्षा हैं ताकि जितना जल्द लोगों को शुद्ध पानी मिल सकें। 

पीएचडी के आकड़ों के अनुसार 90 प्रतिशत कार्य पूरा 

केशोपुर वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट से सिमरी ,बक्सर,चक्की प्रखंड के अंतर्गत 214 वार्डों के लिए शुद्ध पानी पहुंचाने की लक्ष्य लगभग 36000 हजार घरों तक हैं जिसमें पीएचडी के आकड़ों के अनुसार लगभग 90 प्रतिशत घरों शुद्ध पानी की पाइपलाइन एवं टोटी लगा दिया गया हैं हालांकि ऐसा पीएचडी का आकड़ा बताया जा रहा हैं लेकिन ग्रामीण जनता की माने तो मात्र 40प्रतिशत ही कार्य अबतक पूरा हुआ हैं

प्रोजेक्ट मैनेजर पर बिफरे जिलाधिकारी

क्रियान्वयन की जानकारी देने के पश्चात जब जिलाधिकारी ने वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट का प्रोजेक्ट मैनेजर उमेश चंद्रा से प्रगति कार्य की जानकारी मांगा तो उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का लगभग 90 प्रतिशत घरों में पानी का संचालन शुरू करने की प्रथम ट्रायल किया गया हैं। इसपर जिलाधिकारी ने जैसे ही प्रशंसा के लिए आंखें घुमाई मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट मैनेजर की बातें को काटते हुआ जिलाधिकारी को वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए कहा की मात्र 40 प्रतिशत घरों में ही पानी की कनेक्शन किया गया हैं, प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा आपको भ्रमित किया जा रहा हैं। जिसके बाद जिलाधिकारी आगबबूला होकर प्रोजेक्ट मैनेजर को खुब खरीखोटी सुनाई 

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा, अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय, थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।