ठंड को देखते हुए 17 जनवरी तक बंद हुई आठवी तक की कक्षाए

जिले में पड़ रही भयंकर ठंड व शीतलहर को देखते हुए डीएम अंशुल अग्रवाल ने वर्ग एक से आठवी तक की कक्षाओं को 17 जनवरी तक स्थगित कर दिया है। डीएम का यह आदेश जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू होगा।

ठंड को देखते हुए 17 जनवरी तक बंद हुई आठवी तक की कक्षाए

केटी न्यूज/बक्सर

जिले में पड़ रही भयंकर ठंड व शीतलहर को देखते हुए डीएम अंशुल अग्रवाल ने वर्ग एक से आठवी तक की कक्षाओं को 17 जनवरी तक स्थगित कर दिया है। डीएम का यह आदेश जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू होगा। वही, आठवी से उपर की कक्षाए सुबह 9.30 से शाम चार बजे तक संचालित की जाएगी।

बुधवार को डीएम ने इस संबंध में पत्र निर्गत कर ठंड को देखते हुए वर्ग एक से आठवी तक के कक्षाओं में पढ़ाई स्थगित करने का आदेश दिया है। बता दें कि जिले में पिछले दो दिनों से ठंड एक बार फिर से बढ़ गई है। सर्द पछिया हवा के कारण तापमान बहुत कम हो गया है। जिस कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की उम्मीद थी। जिसे देखते हुए डीएम ने छुट्टी के आदेश जारी किए है। डीएम के इस आदेश से बच्चों तथा उनके अभिभावकों में खुशी व्याप्त है।