राजपुर के रोहिणी भान में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, दो गंभीर

जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रोहिणी भान गांव के समीप बुधवार को एक भीषण हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो जीवन और मौत से जूझ रहे हैं।

राजपुर के रोहिणी भान में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, दो गंभीर

केटी न्यूज/बक्सर 

जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रोहिणी भान गांव के समीप बुधवार को एक भीषण हादसे में  तीन युवकों की मौत हो गई है जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। मृतकों में एक युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव निवासी सूर्य देव कुमार उम्र 25 वर्ष पिता सुभाष पहलवान के रूप में हुई है जबकि इसी गांव के रितेश सिंह पिता बंसी सिंह और रूपेश सिंह पिता नंदकिशोर गंभीर रूप से जख्मी है जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर किया गया है जबकि दो अन्य मित्र को की पहचान नहीं हो सकी है बताया जाता है कि दोनों कैमूर जिले के निवासी हैं।

बताया जा रहा है कि रोहिणी भान के समीप दो अपाचे बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना के वक्त दोनों बाइक की स्पीड बहुत अधिक थी तथा दोनों पर मिलाकर कुल पांच युवक सवार थे। दुर्घटना का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है तथा उस पर सवाल युवक दूर-दूर तक जा गिरे थे। इनमें एक की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि अस्पताल ले आने के दौरान दो अन्य ने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत घटनास्थल पर पहुंची तथा सड़क पर गिरे युवकों को उठाकर सदर अस्पताल लाइ, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया जबकि जख्मियों को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस कैमूर निवासी मृतकों के पहचान का प्रयास कर रही है।