यात्री बस और ऑटो की टक्कर में चालक समेत चार जख्मी, हालत गंभीर

यात्री बस और ऑटो की टक्कर में चालक समेत चार जख्मी, हालत गंभीर
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के पास की है घटना
केटी न्यूज/चौसा
शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-बक्सर हाईवे पर बहादुरपुर के पास एक यात्री बस और ऑटो की सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में टेम्पो चालक समेत कुल चार यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए है। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना बहादुरपुर तीखा मोड़ के पास शाम करीब 4.30 बजे की है। जानकारी के अनुसार सासाराम से बक्सर की ओर जा रही
यात्री बस विपरीत दिशा से आ रही यात्रियों से भरी टेम्पो में टक्कर मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है। ग्रामीणों द्वारा ऑटो में पीछे बैठे तीन यात्रियों को निकाल पहले इलाज के लिए चौसा पीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि दुर्घटना में टेम्पो में फंसे चालक को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेंज दिया। इस घटना की सूचना पर
पहुंची मुफ्फसिल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। जख्मियों में यूपी बारा निवासी प्रमोद यादव 21 वर्ष, यूपी दिलदार नगर निवासी शिवकुमार 50 वर्ष तथा बक्सर निवासी 20 वर्षीय कृष्णा ठाकुर व ऑटो चालक चौसा निवासी 35 वर्षीय राजू माली शामिल है। ऑटो चालक राजू की स्थिति अब भी गम्भीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद लोगों में बेलगाम परिचालन के प्रति गहरा आक्रोश है।