नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण, लोगों को किया गया जागरूक

नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर नशा उन्मूलन को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण, लोगों को किया गया जागरूक

केटी न्यूज/डुमरांव।

नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर नशा उन्मूलन को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

प्रखंड कार्यालय स्थित बुनियाद केन्द्र में डॉ. विकास कुमार की अगुआई में कर्मियों, सहयोगियों और स्थानीय लोगों को नशा नहीं करने तथा समाज को नशा मुक्त बनाने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में शामिल सभी उपस्थित लोगों को बताया गया कि नशा न सिर्फ स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

अनुमंडल कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने सामूहिक रूप से शराब, तंबाकू, नशीले पदार्थों से दूरी बनाने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि नशे की आदत से व्यक्ति आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से कमजोर होता है, इसलिए इससे बचना ही सुरक्षित व बेहतर जीवन का आधार है।

कार्यक्रम के दौरान यह भी चर्चा हुई कि राज्य में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद महुआ की शराब, यूपी और झारखंड से अवैध रूप से लाई गई शराब की बिक्री और सेवन की गुप्त गतिविधियाँ जारी हैं। कई धंधेबाजों को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है, फिर भी कुछ लोग इस अवैध कारोबार में शामिल हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि यदि समाज एकजुट होकर नशे का सेवन पूरी तरह बंद कर दे, तो अवैध तस्करी और बिक्री स्वतः समाप्त हो जाएगी।

डॉ. विकास कुमार ने जनता से अपील की कि नशा मुक्त समाज बनाने में सभी अपनी भूमिका निभाएं, क्योंकि बदलाव तभी संभव है जब व्यक्ति स्वयं नशे से दूरी बनाए और दूसरों को भी प्रेरित करे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने हाथ उठाकर नशा मुक्त भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने की शपथ ली।