मुख्यमंत्री समझ सफाईकर्मियों ने सदर विधायक को घेरा

बक्सर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एक सप्ताह तक सर्किट हाउस में सफाई करवाई गई। लेकिन, सफाई अभियान में लगे मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया था। जिससे नाराज कृतपुरा के मजदूरों ने मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करनी चाही। लेकिन, स्थानीय प्रशासन ने उन्हंे ऐसा करने से रोक दिया।

मुख्यमंत्री समझ  सफाईकर्मियों ने सदर विधायक को घेरा

- एक सप्ताह तक सर्किट हाउस को चकाचक करने में जुटे थे मजदूर, नहीं हुआ था मजदूरी का भुगतान

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एक सप्ताह तक सर्किट हाउस में सफाई करवाई गई। लेकिन, सफाई अभियान में लगे मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया था। जिससे नाराज कृतपुरा के मजदूरों ने मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करनी चाही। लेकिन, स्थानीय प्रशासन ने उन्हे ऐसा करने से रोक दिया।

इस दौरान मजदूरों के सामने सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी आ गए। मजदूरों ने उन्हीं को अपना दुखड़ा सुना बकाए मजदूरी के भुगतान कराने को कहा।इस दौरान सदर विधायक ने तत्काल संबंधित को बुला फटकार लगाई तािा सोमवार को मजदूरी का भुगतान करने का लिखित आश्वासन भी दिलवाया। इसके बाद उनका आक्रोश शांत हुआ। सदर विधायक ने कहा कि इस सरकार में गरीब मजदूरों को परेशान किया जाता है। मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा में यह देखने को भी मिला।