देवढ़िया में शव दफनाने को लेकर दो समुदायों में हुई तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन
केटी न्यूज / राजपुर
बुधवार के शाम देवढिया गांव में शव दफनाने को लेकर दो समुदायों में तनाव उत्पन्न हो गया। जिसके बाद अल्पसंख्यक समाज के लोगों द्वारा इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। घटना कि सूचना मिलते ही राजपुर अंचलाधिकारी सोहन राम राजपुर थाना प्रभारी युसूफ अंसारी बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी गोरख राम सहित जिले के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरिया गांव निवासी सिद्धनाथ राम के मौत हो गई थी। जिसके बाद हरिजन समुदाय के लोगों द्वारा शव दफनाने को लेकर कब्रिस्तान पहुंचे लेकिन अल्पसंख्यक समाज के लोगों द्वारा आपत्ति जताई गई।
दोनों पक्षों का कहना था की कब्रिस्तान हमारे हिस्से की है हालांकि जिला प्रशासन के पहल पर मामले को शांत कराया गया। दोनों पक्षों को यह कहा गया कि जल्द ही कब्रिस्तान का सीमांकन कर दोनों पक्षों को विवाद निपटा दिया जाएगा।