डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र का हो रहा है चहुंमुखी विकास - एसडीएम

डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस दौरान सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहरा संविधान को अच्छूण बनाए रखने का संकल्प लिया गया।

डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र का हो रहा है चहुंमुखी विकास - एसडीएम

-- उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया गणतंत्र दिवस, राज हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित हुआ मुख्य समारोह

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस दौरान सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहरा संविधान को अच्छूण बनाए रखने का संकल्प लिया गया। मुख्य समारोह राज हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित हुआ। जहां एसडीएम राकेश कुमार ने झंडोतोलन कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में एनसीसी व एनएसएस के वोलंटियर के अलावे विभिन्न स्कूलों की झांकियां शामिल थी।अपने संबोधन में एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र का चहुमुंखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में सभी क्षेत्रों में आधारभूत संचरचानाओं में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है।

जमीन पर अब विकास दिखाई पड़ने लगा है। एसडीएम ने कहा कि अनुमंडल के नावानगर क्षेत्र कोेे स्पेशल इकोनामिक जोन घोषित किया गया है। यहां अब बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी आ रही है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़े है। एसडीएम ने कहा कि इसके अलावे स्वास्थ्य व शिक्ष के क्षेत्र में भी कई आधारभूत संरचनाओं का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि डुमरांव में मेडिकल कॉलेज अगले साल तक शुरू हो जाएगा। सभी प्रखंडो में अस्पतालों का नया भवन बना है। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी विद्यालयों में खेल मैदान बनाए जा रहे है। वहीं, शिक्षा क्षेत्र में आधाभूत संरचनाओं के साथ ही राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।

एसडीएम ने कहा कि भूमि विवाद के निपटारे लिए प्रत्येक महीने में दो बार भूमि विवाद निराकरण के लिए एसडीएम व एसडीपीओ स्तर पर सभी पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया जा रहा है। इसके अलावे खुद एसपी सभी थानों में जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करा रहे है। वहीं, भूमि रिकार्ड अपडेट के लिए राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी भी कई चुनौतियां है, जिसके समाधान के लिए लोगों से सहयोग की अपेक्षा भी है। 

-- अभयान ब्रिगेड के माध्यम से पुख्ता हुई महिलाओं की सुरक्षा - एसडीपीओ

वहीं, अपने संबोधन में डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने कहा कि पुलिस की संजीदगी पहले से तेज हुई है। उन्होंने कहा कि डायल 112 पर पुलिस तुरंत पीड़ितो तक पहुंच उन्हें राहत पहुंचा रही है। एसपी सर द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर वैसे लोगों को भी न्याय दिलाया जा रहा है, जो जिला मुख्यालय जाने में असक्षम है। वहीं एसडीएम ने कहा कि अब महिलाओं की सुरक्षा के प्रति भी पुलिस विशेष अभियान चला रही है। सभी थानों में अभया ब्रिगेड काम कर रहा है। अभया ब्रिगेड क्षेत्र के स्कूल-कोचिंग संस्थानों तथा बाजार में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की सहायता में हर समय तत्पर है।

-- सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था, जहां बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई तथा देश भक्ति आधारित नाटक, गीत, सामूहिक गीत, एकांकी आदि के माध्यम से उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर भाव विभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डुमरांव के बचपन स्कूल, कैंब्रिज स्कूल, वुड स्टाक स्कूल, राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल, संत जॉन सेकेन्ड्री समेत कई अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। 

-- कई गणमान्य रहे मौजूद

राज हाई स्कूल के खेल मैदान में झंडोतोलन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान डीसीएलआर टेस लाल सिंह, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, प्रभारी सीओ कुमार दिनेश, डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार समेत कई अन्य कर्मी, शिक्षक तथा गणमान्य मौजूद थे।