हाथ में गंगाजल से भरा लोटा लिए कृष्ण की लीलाएं देखते हुए वैकुंठ लोक सिधार गए लाखनडीहरा के गजाधर
पिता का पिंडदान करने के बाद कृष्णलीला देखने के दौरान बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत
- रामलीला मंच की घटना, 10 लोगों के साथ पिंडदान को गए थे बक्सर
केटी न्यूज/बक्सर
जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत किला मैदान परिसर में रामलीला देख रहे एक बुजुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह वाकया तब हुआ जब वो अपने पिता का पिंडदान करने के बाद रामलीला मंच पर आयोजित श्रीकृष्णलीला के मंचन का आनंद ले रहे थे। मृतक डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडीहरा निवासी स्व. भगवान गौंड के पुत्र 72 वर्षीय गजाधर गौंड थे। जो शनिचरी अमावस्या के दिन बक्सर के रामरेखा घाट पर अपने पिता का पिंडदान करने को पहुंचे थे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिता का पिंडदान करने के बाद भगवान गौंड गांव के 10 लोगों के साथ किला मैदान में आयोजित कृष्णलीला देखने के लिए रामलीला मंच पहुंचे। जहां सभी बैठक कर कृष्ण लीला के मंचन का आनंद ले रहे थे। थोड़ी देर बाद ही भगवान गौंड को दिल का दौरा पड़ा। जब तक लोगों को कुछ समझ में आता, उनके प्राण पखेरू वैकुंठलोक के लिए उड़ चले थे। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पुराना सदर अस्पताल भेजा। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने उनके साथ आए लोगों का बयान लिया। बताया जाता है कि मंटू गौंड विदेश में रहता है। जिसको सूचना दे दी गई है।