धनसोई के परसदा में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत
धनसोई थाना के परसदा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है हालांकि, पुलिस मामले की हत्या की एंगल से भी जांच कर रही है।
हत्या की आशंका को ले पुलिस के साथ पहुंची एफएसएल की टीम, जांच जारी
केटी न्यूज/बक्सर
धनसोई थाना के परसदा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है हालांकि, पुलिस मामले की हत्या की एंगल से भी जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार धनसोई थाना के परसदा गांव निवासी 25 वर्षीय चतुरी चौधरी की पत्नी ने यह बताया कि असहनीय पेट दर्द के कारण उनकी मौत हो गई, जबकि, ग्रामीणों में इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है। कोई हत्या की तो कोई आत्महत्या की बात कर रहा है। हालांकि, इस घटना को लेकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहा घटना की जानकारी मिलते ही धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह व एफएसएल की टीम को लेकर स्वयं मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की गई।
पुलिस का कहना है कि मृतक के गले में कुछ निशान भी पाए गए हैं। ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जल्द ही मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी। थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया की मामले की जानकारी के बाद पुलिस के साथ एफएसएल टीम पहुंच मामले की जांच की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह जा सकता हत्या या आत्महत्या।