पुलिस और आम नागरिकों के रिश्तों को मजबूत करना ही बिहार पुलिस सप्ताह का उद्देश्य : एसपी

पुलिस और आम नागरिकों के रिश्तों को मजबूत करने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस लाइन से बिहार पुलिस सप्ताह-2025 की शुरुआत की गई। बक्सर एसपी शुभम आर्य ने हरी झंडी दिखा और गुब्बारे उड़ा कर इस अभियान का विधिवत उद्घाटन किया।

पुलिस और आम नागरिकों के रिश्तों को मजबूत करना ही बिहार पुलिस सप्ताह का उद्देश्य : एसपी
कार्यक्रम का उद्घाटन करते एसपी शुभम आर्य व अन्य।

- पुलिस लाइन से बक्सर एसपी शुभम आर्य ने बिहार पुलिस सप्ताह-2025 का किया शुभारंभ
- एसपी ने की आम लोगों से बेहतर समन्वय स्थापित करने की अपील


केटी न्यूज/बक्सर
पुलिस और आम नागरिकों के रिश्तों को मजबूत करने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस लाइन से बिहार पुलिस सप्ताह-2025 की शुरुआत की गई। बक्सर एसपी शुभम आर्य ने हरी झंडी दिखा और गुब्बारे उड़ा कर इस अभियान का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों से बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के उद्देश्य को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आम लोगों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। ताकि, पुलिस और जनता एक साथ मिलकर बक्सर जिले के उत्थान व समाज को अपराध मुक्त बनाने का काम कर सकें।


उन्होंने बक्सर कहा कि बक्सर पुलिस यहां की जनता की निष्ठापूर्वक एवं व्यावहारिक दक्षता के साथ सेवा व सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जब पुलिस और आमजन एक दूसरे का परस्पर साथ देंगे तो असामाजिक तत्वों और अपराधियों को अलग-थलग कर उनको प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के तहत 27 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।



23 को चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान :
बक्सर एसपी शुभम आर्य ने बताया कि पूरे सप्ताह प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में 23 फरवरी को पुलिस लाइन और सभी पुलिस संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर का उद्देश्य लोगों काे जागरूक करना है। वहीं, तय कार्यक्रमों के अनुसार स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता, युवाओं के लिए खेल प्रतियोगिता व नशा मुक्ति को बल देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आज के समय में साइबर क्राइम बढ़ रहा है, साइबर अपराधी विभिन्न हत्थकंडे अपना कर लोगों के पैसे चुरा रहे हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए लोगों को साइबर अपराध पर जागरूक करने के लिए डिजिटल सुरक्षा पर विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हेड क्वाटर डीएसपी पंकज कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार, लाइन डीएसपी विमल कुमार, साइबर डीएसपी रजिया, प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा, सभी सर्जेंट के अलावा महिला एवं पुरुष सिपाही मौजूद रहे।