ईशापुर-पलिया मार्ग पर जल-जमाव से सड़क की स्थिति नारकीय, आमजन बेहाल
प्रखंड के ईशापुर-पलिया मुख्य मार्ग पर लंबे समय से बने जल-जमाव ने सड़क की हालत को नारकीय बना दिया है। पलिया पंचायत के वार्ड नंबर 4 में यह समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हल्की बारिश में ही सड़क पर पानी भर जाता है और कीचड़ व गड्ढों के कारण आवागमन लगभग ठप हो जाता है।
केटी न्यूज/चौसा
प्रखंड के ईशापुर-पलिया मुख्य मार्ग पर लंबे समय से बने जल-जमाव ने सड़क की हालत को नारकीय बना दिया है। पलिया पंचायत के वार्ड नंबर 4 में यह समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हल्की बारिश में ही सड़क पर पानी भर जाता है और कीचड़ व गड्ढों के कारण आवागमन लगभग ठप हो जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हालांकि, यह सड़क ग्रामीण सड़क है जहा, जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी सड़क पर ही जमा रहता है। इससे न केवल दोपहिया और चारपहिया वाहनों को नुकसान हो रहा है, बल्कि फिसलन के चलते दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक इस समस्या के समाधान की कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।

वार्ड नंबर 4 के निवासी अजीत राम, मोहन राम, कमलाराम, बिनोद यादव और बशिष्ठ यादव ने बताया कि बरसात के दिनों में हालात और बदतर हो जाते हैं। घरों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है, बच्चों का स्कूल जाना प्रभावित होता है और बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में भी दिक्कत आती है। बदबू और मच्छरों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अविलंब जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए और सड़क की मरम्मत कर उसे दुरुस्त किया जाए, ताकि आमजन को इस नारकीय स्थिति से राहत मिल सके।
